26.9 C
Ratlām
Saturday, September 14, 2024

सांसद खेल महोत्सव : रतलाम पब्लिक स्कूल में कबड्डी एवं खो-खो में खिलाड़ियों ने आजमाए हाथ

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शुक्रवार को शहर के रतलाम पब्लिक स्कूल में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हुआ। रतलाम – झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर की ओर से आयोजित इस खेल महोत्सव में रतलाम संकुल शासकीय नवीन विनोबा उ.मा. विद्यालय द्वारा अंतरविद्यालय संकुल स्तरीय कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिसमें रतलाम संकुल के अंतर्गत आने वाले स्कूल के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
खेल महोत्सव प्रतियोगिता की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रतलाम नगर निगम अध्यक्ष श्रीमति मनीषा शर्मा, संकुल प्राचार्य संतोष अधिकारी, खेल प्रभारी शिव मंगल सिंह अनुरूप शर्मा आदि उपस्थित रहे। मैदान में अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

प्रतियोगिता में कबड्डी बालक वर्ग में रतलाम पब्लिक स्कूल विजेता, बोधि इंटरनेशनल स्कूल उपविजेता एवं कबड्डी बालिका वर्ग में रतलाम पब्लिक स्कूल विजेता, अग्रवाल विद्या मंदिर स्कूल उपविजेता रहे। खो – खो बालक वर्ग में अग्रवाल विद्या मंदिर विजेता, रतलाम पब्लिक स्कूल उपविजेता रहा।


वहीं खो -खो बालिका वर्ग में अग्रवाल विद्या मंदिर विजेता तथा रतलाम पब्लिक स्कूल ने उपविजेता रहा।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संस्था प्राचार्य श्रीमती संयोगिता सिंह एवं समस्त विद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

खेल निर्णायक की भूमिका में अर्जुन सिसोदिया, नवीन पंवार, परवेश परमार, रियांशी गवली, महक बंजारा, कृष्णा , हर्ष व्यास बबिता पांडे, बुलबुल प्रजापति आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता का संचालन सचिन पालीवाल ने किया एवं आभार संस्था के उपप्राचार्य डॉ मयंक झालानी ने माना।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network