28.2 C
Ratlām
Saturday, October 5, 2024

भारी सुरक्षाबल के बीच अशोक नगर के पीछे दो अवैध कॉलोनियों पर चली पोकलेन

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
कनेरी रोड और धोलावड़ रोड के बाद गुरुवार को भारी सुरक्षा बल के बीच अशोकनगर के पीछे दो अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन की पोकलेन मशीनें चली। शहर के सभी थाना क्षेत्र के प्रभारी और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बाद सिटी इंजीनियर मोहम्मद हनीफ शेख एवं सुरेशचंद्र व्यास ने कार्रवाई शुरू करवाई। दो अवैध कॉलोनियों में तीन 600 मीटर से अधिक की सीमेंट कांक्रीट रोड के अलावा सीवरेज लाइन उखाड़ने के साथ ही लाइन वाले विद्युत पोल धराशायी किए गए। कार्रवाई के दौरान अमले सहित रहवासियों में चर्चा बनी रही कि विद्युत वितरण कंपनी ने नियम विपरित उक्त अवैध कॉलोनियों में बिजली कैसे पहुंचाई।

IMG 20211118 WA0234
मौके पर मौजूद पुलिसबल।

अशोक नगर क्षेत्र स्थित ग्रीन सिटी के पीछे भूमि सर्वे नंबर 534 और 538 के अलग-अलग हिस्सों पर करीब एक दर्जन से अधिक भूमि स्वामियों ने प्रदेश में कांग्रेस शासनकाल के दौरान नियमों को ताक पर रख बेखौफ होकर अवैध कॉलोनी का निर्माण किया गया था। नगर निगम व राजस्व विभाग की ओर से पिछले दो वर्षों से अवैध कॉलोनी निर्माण को लेकर भूमि स्वामियों को नोटिस जारी किए जा रहे थे, लेकिन भू्मि स्वामी इन नोटिस को दरकिनार कर राजनीतिज्ञों की अंगुली पकड़कर नियमों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे थे। गुरुवार को नगर निगम के लोकनिर्माण विभाग का अमला भारी पुलिस सुरक्षा के बीच जब कार्रवाई करने पहुंचा तो एक भी भूमि स्वामी मकान विक्रय करने वालों को सांत्वना देने नहीं पहुंचा। अवैध कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजरों की ओर से धोखा देकर भूखंड खरीदने वाले कार्रवाई के दौरान ठगे महसूस किए गए। कार्रवाई के दौरान सीएसपी हेमंत चौहान, स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला, तहसीलदार गोपाल सोनी सहित औद्योगिक थाना प्रभारी ओपी सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौैजूद रहा।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network