रेलवे निजीकरण का विरोध: काली पट्टी बांधकर सप्ताह भर ट्रेन चलाएंगे ट्रेन ड्राइवर

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रेलवे निजीकरण के विरोध में ड्राइवर काली पट्टी बांधकर ट्रेन चलाएंगे। अन्य कर्मचारी भी इसी तरह विरोध दर्ज कराएंगे।
दरअसल वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ 13 से 19 सितंबर तक सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध सप्ताह मनाएगा। मंडल प्रवक्ता गौरव दुबे का कहना है कि नेशनल फ़ेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन के महामंत्री डॉ. एम राघवैया ने इसका आह्वान किया है। पश्चिम रेलवे के सभी मंडलों पर सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ महामंत्री आरजी काबर व अध्यक्ष शरीफ खान पठान के नेतृत्व में  विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। रतलाम मंडल में मंडल मंत्री बीके गर्ग व अध्यक्ष रफीक मंसूरी के नेतृत्व में रतलाम सहित मंडल के इंदौर, महू, उज्जैन, नीमच, चित्तौड़गढ़, दाहोद में कालीपट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। रेलकर्मियों की प्रमुख मांगे है रेल संपत्ति को बेचना बंद किया जाए, रेलवे का निजीकरण बंद किया जाए, रात्री ड्यूटी भत्ते से सीलिंग लिमिट हटाकर शीघ्र सभी कर्मचारियों को लाभ प्रदान किया जाए, बोनस वर्ष 2020-21 का भुगतान किया जाए, पदों को समाप्त (सरेंडर) करना बंद किया जाए, न्यू पेंशन स्कीम को रद्द किया जाए, कोविड की आड़ में तानाशाही बंद की जाए, रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए, जनवरी 2020 से जून 2021 का रोके हुए महंगाई भत्ते के एरियर का भुगतान किया जाए। विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के लिये मंडल उपाध्यक्ष अतुल राठौर व प्रमोद व्यास, सयुक्त मंडल मंत्री चंपालाल गढ़वानी, सहायक मंडल मंत्री दीपक भारद्वाज व प्रताप गिरी, हिमांशु पेटारे, गौरव ठाकुर,संजय कुमार,राजेन्द्र चौधरी, गौरव संत,अरविंद शर्मा ने सभी रेलकर्मियों से आग्रह किया है।

Related articles

जन्म जयंती के एक दिन पहले तोहफा : रतलाम का मेडिकल कॉलेज जाना जाएगा मालवा के गांधी के रूप में ख्यात डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।जावरा - मंदसौर - नीमच संसदीय क्षेत्र के आठ बार सांसद रहे पूर्व भाजपा अध्यक्ष स्व.डॉ....

मशाल यात्रा : शहीद दिवस पर हिंदू जागरण मंच ने किया शहीदों को याद, युवाओं ने लिया हिस्सा

वंदेमातरम् न्यूज, रतलाम।देश की आजादी के लिए कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी। इनमे...

कार्य में लापरवाही : अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, छुट्टी लिए बगैर गायब ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।कार्य में लापरवाही बरतने और बिना सूचना एवं अवकाश लिए बगैर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना...

एमएससी गणित विषय में कृतिका ने किया टॉप, गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वर्ष 2022 की मेरिट सूची में छात्रा कृतिका पिता अनंत करंदीकर को...
error: Content is protected by VandeMatram News