रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
कैंसर रोगियों की प्रारंभिक स्तर पर पहचान और समय पर समुचित उपचार कर लोगों की जान बचाने के उद्देश्य से रतलाम में तीन दिवसीय शिविर 26 फरवरी से आयोजित होने जा रहा है। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की क्विक कैंसर डिडक्शन मोबाइल वैन रतलाम के अलग-अलग चौराहों पर खड़ी होगी। इस दौरान कैंसर विशेषज्ञों की ओर से जांच कर चिंहित रोगियों का उपचार किया जाएगा। उक्त परमार्थ कार्य को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इप्का फाउंडेशन ने 50 हजार रुपए की श्रद्धा निधि प्रदान की।
जिला तंबाकू नियंत्रण समिति के अशोक अग्रवाल ने बताया युवा मंच ने रतलाम में 26 से 28 फरवरी तक के लिए आमजनता की स्क्रीनिंग के लिए सहमति दे चुका है। शिविर के प्रथम दिवस 26 फरवरी को अलकापुरी चौराहा स्थल चयनीत किया गया है। 27 फरवरी को कॉलेज रोड एवं 28 फरवरी को पुराने यातायात थाने के समीप क्विक कैंसर डिडक्शन मोबाइल वैन उपलब्ध रहेगी। शिविर में जानलेवा बीमारी कैंसर की जांच के दौरान चिकित्सा विशेषज्ञों के अतिरिक्त पद्मश्री प्राप्त डॉ. लीला जोशी भी सेवाएं देंगी। इसके पूर्व जिला स्वास्थ्य विभाग और जिला तंबाकू नियंत्रण समिति द्वारा 19 फरवरी को जिला अस्पताल के परीक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में सुबह 9 से 11 बजे तक कैंसर परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक सीकल सेल एवं थैलिसिमिया की जांच की जाएगी। इस दौरान मुंबई के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पेंढारकर, जिला नोडल अधिकारी डॉ. गोपाल यादव एवं कैंसर विशेषज्ञ डॉ. विपिन दुबे सेवाएं देंगे।
इप्का प्रबंधक ने सौंपी श्रद्धा निधि
फ्री कैंसर डिडक्शन मोबाइल वैन के रतलाम जिले में आने की सूचना पर सहयोग के लिए इप्का फैक्टरी सहायता के लिए आगे आई है। 50 हजार रुपए की श्रद्धा निधि का बैंक चेक फैक्टरी प्रबंधक सियाल ने अखिल भारतीय मारवाड़ी मंच के न्यासी एवं जिला प्रमुख अग्रवाल को सौंपा।