14.5 C
Ratlām

1.5 करोड़ रुपए से होगा रेलवे सांस्कृतिक सभागृह का जीर्णोद्धार

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रेलवे कॉलोनी स्थित सांस्कृतिक सभागृह का 1.5 करोड़ रुपए लागत से जीर्णोद्धार किया जाएगा। इससे रेलवे कर्मचारियों को वह सांस्कृतिक आयोजनो के लिए और भी सुविधा मिलने लगेगी।
यह राशि पश्चिम रेलवे मुख्यालय से आबंटित हुई है।
मालूम हो कि कर्मचारियों के विभिन्न आयोजन के लिए रेलवे कॉलोनी के विकास के दौरान ही सांस्कृतिक सभागृह बनाया गया था। लंबे समय से नवीनीकरण के अभाव में यह अनुपयोगी साबित हो रहा था। इसे लेकर वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ ने मांग उठाई।
मजदूर संघ के मंडल प्रवक्ता गौरव दुबे ने बताया कि रतलाम में रेलवे कॉलोनी स्थित सांस्कृतिक सभागृह की स्थिति अत्याधिक खराब है। इस विषय में मजदूर संघ के मंडल मंत्री बीके गर्ग द्वारा मंडल रेल प्रबंधक व मुंबई चर्चगेट स्थित मुख्यालय पर इसकी मरम्मत के लिए प्रयास किए। स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में भी मुद्दा उठाया गया था। इसके फलस्वरूप उसके लिए मुख्यालय द्वारा 1.50 करोड़ की राशि आबंटित की है। जिससे कर्मचारियों को निजी कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा मिलेगी। जल्द ही इस लागत से इसके जीर्णोद्धार का काम पूरा किया जाएगा।
मंडल रेल प्रबंधक विनित गुप्ता ने आश्वासन दिया है कि मंडल के सभी इंस्टीट्यूट का भी जिर्णोद्धार किया जाएगा। जिनमें रतलाम के जूनियर व सीनियर, नीमच, उज्जैन, महू आदि शामिल है।

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page