29.3 C
Ratlām
Friday, September 29, 2023

रेलवे एसएसई को आर्थिक लाभ, मिलेगी 4800 ग्रेड

- Advertisement -

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज़।
रेलवे में कार्यरत एसएसई (सीनियर सेक्शन इंजीनियर) को अपग्रेडेशन मिलेगा। जो एसएसई 4600 ग्रेडपे में काम कर रहे है। उन्हें शीघ्र ही 4800 ग्रेडपे में अपग्रेड किया जाएगा। इससे कर्मचारियों को मूल बेसिक की गणना में हर माह आर्थिक फायदा होगा।
जानकारी के मुताबिक जिस प्रकार लेखा विभाग में 4 वर्ष की सेवा के बाद 5400 ग्रेड पे दिया जाता है। इसी तरह एसएसई को भी लाभ मिलेगा।
सेवानिवृत्त लेखा अधिकारी व अकाउंट एसोसिएशन के प्रकाश व्यास ने बताया कि एसएसई के अपग्रेडेशन संबधी फाइल रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने मंजूर कर दी है। शीघ्र ही फाइनेंस डिपार्टमेंट से भी इसकी स्वीकृति मिल जाएगी। उन्हें यह जानकारी ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के जनरल सेकेट्री शिव गोपाल मिश्रा ने वेबिनर मीटिंग के माध्यम से दी।

- Advertisement -

महंगाई राहत बैंक खाते में पंहुची
व्यास ने बताया कि केंद्रीय सरकार के पेंशनर एवं फैमिली पेंशनर को सरकार द्वारा घोषित 11 प्रतिशत महंगाई राहत जोड़कर इस माह पेंशन बड़े हुए महंगाई भत्ते देने संबंधी सूचना प्राप्त होने के बाद यह बैंक में जमा हो गई है। इस महंगाई राहत से फैमिली पेंशन एवं पेंशनर्स को फायदा मिलेगा। सरकार ने अभी एरियर के मामले में स्पष्ट नहीं किया है। साथ ही 1 जुलाई 2021 से भी महंगाई राहत की घोषणा बाकी है!

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected by VandeMatram News