रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
पश्चिम रेलवे जीएम महाप्रबंधक आलोक कंसल बुधवार को सेल्फ प्रोपल्लेड इंस्पेक्शन कार का निरीक्षक करेंगे। वे एक दिवसीय निरीक्षण पर रतलाम आएंगे। हालांकि जीएम दौरे की तैयारियां पहले से ही की जा रही थी। मंगलवार शाम को उनका अधीकृत दौरा तय हुआ है। इसके बाद मंडल अधिकारी हरकत में आए। जीएम बुधवार सुबह 7.45 बजे अवध एक्सप्रेस से यहांआएंगे। 9 बजे से निरीक्षण का दौर शुरू होगा। दिन में डीजल शेड जाएंगे। अधिकारियों के साथ मीटिंग कर योजनाओं व कामों की जानकारी लेंगे। शाम 5 बजे यहां वे रतलाम मंडल को उपलब्ध हुई अत्याधुनिक सेल्फ प्रोपल्लेड इंस्पेक्शन कार का शुभारंभ करेंगे। इंस्पेक्शन कार से अधिकारियों के साथ फतेहाबाद तक जाएंगे। इंदौर पहुंचकर वह से सीधे मुंबई के लिए रवाना होंगे। डीआरएम विनित गुप्ता ने कहा कि महाप्रबंधक के दौरे की अधीकृत सूचना आ गई है। इसके मुताबिक तैयारियां पूरी की गई है।
डेमू जैसी है सेल्फ प्रोपल्लेड इंस्पेक्शन कार
रेल अधिकारियों के निरीक्षण के लिए पूर्व में इंजिन जुड़ी ट्रेन रहती थी। अब डेमू की तर्ज पर इंजिन जुड़ी अत्याधुनिक ट्रेन मिली है। इससे इंजिन को जोड़ने व निकलने के समय की बचत होगी। कम समय मे अधिकारी अपना निरीक्षण पूरा कर सकेंगे।