
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। श्री राधाकृष्ण सनाढ्य मंदिर ट्रस्ट का वार्षिक स्नेह सम्मेलन, मेधावी छात्रों का सम्मान एवं सामाजिक गोठ 30 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा।
यह कार्यक्रम शास्त्री नगर स्थित श्री राजपूत बोर्डिंग हाउस में शाम 4 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेंद्र पाराशर होंगे, जबकि अध्यक्षता समाजसेविका निर्मला देवी दवे करेंगी। विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रियंका उपाध्याय उपस्थित रहेंगी, जो भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) सैटेलाइट सेंटर, बेंगलुरू से पधार रही हैं। वे इस अवसर पर बच्चों को प्रेरित करेंगी और अपने अनुभव साझा करेंगी। मेधावी छात्रों का होगा सम्मान ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम उपाध्याय और सचिव सोमेश्वर पुरोहित ने जानकारी दी कि कार्यक्रम के दौरान कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं के उन मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने 70% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। कार्यक्रम में समाज के गणमान्य नागरिकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रहेगी।