– ग्राम बोदिना में रात भर डटे रहे अधिकारी एवं ग्रामीण
चेतन्य मालवीय
सैलाना, वंदेमातरम न्यूज़ ।
बोदिना में बुधवार रात आठ बजे एक घर मे तेंदुआ घुसने से दहशत व्याप्त हो गई। तेंदुए को पकड़ने के लिए उज्जैन से रेस्क्यू टीम सुबह पौने चार बजे ग्राम बोदिना पहुंची। एक घंटे से अधिक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में तेंदुए को बेहोश कर कब्जे में लिया। इसके बाद बोदिना सहित आसपास के क्षेत्रों में दहशत की रात से साया उठा।

बुधवार रात आठ बजे सैलाना कृषि उपज मंडी में काम करने वाले बोदिना निवासी गोपाल पिता रामेश्वर हायरी के मकान में तेंदुआ घुस गया। उस समय घर के अंदर गोपाल की पत्नी यशोदा सहित 16 वर्षीय पुत्री कुमकुम और 12 वर्षीय पुत्र अमित घर मे सो रहे थे। बाहर तेंदुए को लेकर हो-हल्ला सुनकर यशोदा एवं पुत्री कुमकुम बाहर निकली और इसी बीच तेंदुआ इनके घर में घुस गया। पास में ही रहने वाले दिनेश पाटीदार एवं समरथ पाटीदार ने घर के पतरे उठाकर गोपाल के पुत्र अमित को बाहर निकाला और बाहर से दरवाजा लगाकर सैलाना पुलिस सहित वन विभाग को सूचना दी। मौके पर सैलाना थाना प्रभारी अय्यूब खान, धामनोद चौकी प्रभारी लिलियन मालवीय, एसआई मनोज पाटीदार, वन विभाग की रेंजर सीमा सिंह, एसडीओ आफताब खान, डिप्टी रेंजर बाबूलाल मालवीय रात भर मौजूद रहे।
सुबह पौने तीन बजे उज्जैन से तेंदुआ पकड़ने की टीम बोदिना पहुंची। करीब एक घंटे से अधिक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एयरगन के माध्यम से बेहोशी का इंजेक्सन लगाकर तेंदुए को साढ़े पांच बजे कब्जे में लिया। रेस्क्यू टीम प्रभारी मदन सिंह मोर्य ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि फिलहाल वन विभाग की टीम तेंदुए को लेकर रतलाम लेकर जाएगी, जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। परीक्षण के दौरान अगर वह बीमार पाया तो उसे इलाज के लिए इंदौर ले जाया जाएगा अन्यथा उसे गांधीसागर अभयारण्य क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा।
