
– दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रतलाम के पास पलटी स्कॉर्पियो, एक जवान की हालत गंभीर, इंदौर रेफर
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। गुजरात के गांधीधाम में एक कुख्यात अपराधी को पकड़ने निकली बिहार STF की टीम सोमवार देर रात हादसे का शिकार हो गई। रतलाम जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो STF कर्मियों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य जवान घायल हो गए। घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे इंदौर रेफर किया गया है। हादसे में सब इंस्पेक्टर मुकुंद मुरारी निवासी बख्तियारपुर (पटना) के रहने वाले थे। 2015 में सिपाही बने थे, 2018 में सब इंस्पेक्टर पर नियुक्त हुए थे, जिनकी मौत हो चुकी है। इसके अलावा कॉन्स्टेबल विकास कुमार निवासी जहानाबाद (बिहार) जिले के रहने वाले थे वह भी हादसे में मौत का शिकार हो गए। दुर्घटना में सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार निवासी भागलपुर, कॉन्स्टेबलमिथिलेश पासवान निवासी कैमूर, रंजन कुमार निवासी नवादा और जीवधारी कुमार घायलों को रतलाम मेडिकल कॉलेज लाया गया। l
सोते हुए सब इंस्पेक्टर और जवान पर टूटा मौत का कहर
घायल कॉन्स्टेबल रंजन कुमार ने बताया, “मैं पीछे डिक्की में सो रहा था। गाड़ी कैसे पलटी, कुछ समझ नहीं आया। जब आंख खुली तो देखा कि गाड़ी पलटी हुई थी और कुछ साथी बाहर गिर चुके थे।” मिथिलेश पासवान ने बताया, “हम गया से गुप्त मिशन पर गुजरात के गांधीधाम जा रहे थे। रतलाम से आगे एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी असंतुलित हो गई और पलटकर 100 मीटर तक घिसटती चली गई।” बता दें कि उक्त बिहार की स्पेशल टीम का वाहन 100 मीटर तक घिसटता चला गया। स्कॉर्पियो गाड़ी में पीछे सो रहे थे 3 जवान सो रहे थे। उन्हें हादसे की जानकारी गाड़ी पलटने के बाद अचानक नींद खुलने के बाद मिली। गोपनीय मिशन में गया से गुजरात स्पेशल ऑपरेशन पर टीम जा रही थी।
SP बोले- गाड़ी चला रहे थे STF के अधिकारी
रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि बिहार STF की टीम गया से स्कॉर्पियो में रवाना हुई थी। टीम के अधिकारी ही गाड़ी चला रहे थे। दुर्घटना कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है।
ADG बोले- रतलाम भेजी गई टीम
बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी (ऑपरेशन्स) कुंदन कृष्णन ने कहा, “हमारे दो बहादुर जवानों की इस हादसे में जान गई है। टीम एक खतरनाक अपराधी को पकड़ने जा रही थी। हम रतलाम में मौजूद घायलों की देखरेख और शहीदों के पार्थिव शरीर को लाने के लिए एक टीम भेज रहे हैं।”