
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। आशुतोष क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित कोचिंग कैम्प के अंतर्गत इण्टर क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, समाजसेवी प्रकाश लोढ़ा एवं शैलेश पावेचा ने संयुक्त रूप से किया।

क्लब अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं। विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार कोचिंग शिविर के समापन अवसर पर प्रदान किए जाएंगे। मुख्य अतिथि प्रदीप उपाध्याय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आशुतोष क्रिकेट क्लब बीते 49 वर्षों से खेल गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को मंच प्रदान कर रहा है। यह क्लब खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर देता है। उन्होंने कहा, “एक खिलाड़ी कभी हारता नहीं है, वह या तो जीतता है या सीखता है।” इस अवसर पर क्लब के संयोजक बाबा हैरिस, अनुज शर्मा, संजय पंवार, निर्मल हाडा, निलेश राजोरिया, भूपेन्द्र सिंह राठौड़, सुनील सोलंकी, देवराज यादव, अनन्त सिंह एवं युवराज सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।