– आम जनता का सवाल दोषी अधिकारियों पर होनी चाइए FIR…?
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्य प्रदेश के रतलाम जिला मुख्यालय पर जिम्मेदार विभागों की लापरवाही आम जनता पर भारी पड़ रही है। नई सड़क निर्माण के बाद बीच सड़क पर तीन माह से लगे जानलेवा विद्युत पोल को हटाने की कवायद की गई। वंदेमातरम् न्यूज द्वारा बीच सड़क पर लगे विद्युत पोल से युवक के टकराने से वेंटिलेटर पर जीवन से संघर्ष का मामला प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मामले को संज्ञान में लेकर कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने लापरवाह रतलाम नगर निगम आयुक्त एपीएस गहरवार और विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री एससी वर्मा को नोटिस थमाया है। नोटिस के साथ ही रतलाम शहर की सडकों के बीच में लगे सभी पोल हटाने का सात दिन का समय दिया है।
बता दें कि औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत विनोबा नगर में रविवार रात 11.30 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ था। रहवासियों के मुताबिक क्षेत्र में पिछले डेढ़ साल से सड़क का निर्माण चल रहा था जो कि तीन माह पूर्व पूर्ण हो चुका है। इसके बाद भी बीच सड़क पर लगे विद्युत पोल को हटाने की कोशिश जिम्मेदारों ने नहीं की। रहवासियों ने पूर्व में दुर्घटना का अंदेशा जताते हुए क्षेत्रीय पार्षद से लेकर निगम के जिम्मेदारों को शिकायत कर चुके थे। लापरवाही का नतीजा यह रहा कि रविवार रात करीब 11.30 बजे तेज बारिश में बाइक चालक बन्ने सिंह (30) पिता शिव सिंह निवासी शिवनगर उक्त मार्ग से गुजरा तो वह सड़क के बीच लगे विद्युत पोल से जा टकराया।
युवक को मौके से पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से परिजन युवक की हालत गंभीर होने पर प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए। युवक के सिर में गंभीर चोट होने पर उसका ऑपरेशन हुआ और हालत नाजुक बनी हुई है। युवक के सिर के अलावा आंख में गंभीर चोट होने पर उसे बेहतर उपचार के लिए परिजन सूरत (गुजरात) लेकर गए हैं। इधर पुलिस ने अब तक दुर्घटना के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हुए कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने के साथ दोषियों की पूरी-पूरी बचाने की कोशिश की है, जो कि शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।