– शातिर बदमाश के खिलाफ 10 आपराधिक मामले दर्ज
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना की टीम ने गुरुवार को कार्यवाही करते हुए जिलाबदर आरोपी अभिषेक उर्फ भाऊ को गिरफ्तार किया। शातिर आरोपी “भाऊ” के खिलाफ 10 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। रतलाम कलेक्टर के आदेश के बावजूद वह रतलाम में पिछले कुछ दिनों से घूम रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम खुला उल्लंघन करने पर गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।

सब इंस्पेक्टर ध्यानसिंह सोलंकी की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि जिलाबदर बदमाश अभिषेक उर्फ भाऊ नयागांव स्थित टेंकर रोड पर खड़ा है। सूचना मिलते ही टीम ने घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी। पुलिस को देख आरोपी भागने की कोशिश करने लगा लेकिन फोर्स व पंचों की मदद से उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अभिषेक उर्फ भाऊ (30) पिता सुरेश राव मराठा, निवासी नयागांव रतलाम बताया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी के पास राजस्व सीमा में प्रवेश का कोई वैध कारण या अनुमति नहीं थी। वह जिला दंडाधिकारी ( कलेक्टर) के आदेश के उल्लंघन का दोषी पाया गया। इसके आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 14, 15 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। संपूर्ण कार्रवाई में टीआई मुनेन्द्र गौतम, उपनिरीक्षक डीएस सोलंकी, प्रधान आरक्षक धीरज गावड़े, आरक्षक दुर्गालाल गुजराती, अर्जुनसिंह एवं इमरान की सराहनीय भूमिका रही।