
– चूरू सांसद राहुल कासवां वन टू वन चर्चा कर टटोल रहे कार्यकर्ताओं का मन
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। कांग्रेस में रतलाम जिले के लिए नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के निर्देश पर चूरू सांसद राहुल कासवां को जिले का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। उन्होंने गुरुवार को रतलाम व जावरा में बंद कमरे की बैठकें आयोजित कर ब्लॉक व नगर कांग्रेस पदाधिकारियों, युवा एवं महिला कांग्रेस के प्रतिनिधियों व जनप्रतिनिधियों से वन-टू-वन बातचीत की।


सूत्रों के मुताबिक, रतलाम जिले के विभिन्न ब्लॉकों में अधिकतर नेताओं व पदाधिकारियों ने परस्पर सहमति से सैलाना से पूर्व विधायक हर्षविजय गेहलोत का नाम आगे रखा है। पार्षदों और ब्लॉक स्तर की नेताओं ने भी हर्ष को सर्वप्रथम विकल्प बताया। इसी दौरान एक समय तक अपनी दावेदारी पेश करने वाले वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने सोशल मीडिया पर हर्षविजय की तस्वीर शेयर कर समर्थन जताया। जब बंद कमरे की बैठक जावरा में शुरू हुई, तब कमरे में पहले प्रवेश को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच हलचल मच गई, जिसके बाद कासवां को बैठक बीच में रोककर वेंटिलेशन आउटलेट के बाहर जाना पड़ा। बैठक के दौरान रिंगनोद के सरपंच युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आशीष शर्मा व सरपंच यूसुफ पठान के बीच वाद-विवाद भी हुआ। आशीष ने आरोप लगाया कि पठान संगठन की हर बैठक में व्याधि उत्पन्न करते रहते हैं, जबकि यूसुफ ने इसे अपने विचार रखने का अधिकार बताया। अन्य वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और मतदान‑पूर्व रायशुमारी ठीक से पूरी हुई। पर्यवेक्षक राहुल कासवां ने सभी प्रतिनिधियों की राय रात 8 बजे तक जानकर बैठक का समापन किया।



अन्य चर्चित दावेदार
बंद कमरे की बैठकों में वीरेंद्र सिंह सोलंकी, राजेश भरावा, डीपी धाकड़, फरज़ाना खान तथा डिगवा निवासी विनय शर्मा के नाम भी चर्चा में थे। हालांकि, सोलंकी से कहा गया कि उन्होंने फॉर्म जमा ही नहीं किया। अगर फॉर्म भरें तो नाम आगे रखा जा सकता है। प्रदेश महासचिव एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ कड़पा, पूर्व जिला अध्यक्ष हिम्मत सिंह श्रीमाल भी पर्यवेक्षक से मिले।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


