रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। सावन का तीसरा सोमवार को रतलाम शिव भक्ति और आस्था से सराबोर नजर आया। अमृत सागर तालाब के किनारे स्थित प्राचीन गढ़कैलाश महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया। भगवान को 2 किलो भांग और 7 किलो ड्रायफ्रूट्स से सजाया गया, वहीं 21 हजार रुद्राक्ष की माला पहनाकर अलौकिक रूप दिया गया।
मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तों ने जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और पूजा-अर्चना कर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में धार्मिक वातावरण बन गया।
शहर के प्रमुख शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़
रतलाम के अन्य शिव मंदिरों में भी सावन सोमवार को भक्तों का सैलाब उमड़ा। राजीव गांधी सिविक सेंटर स्थित श्री काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर, स्टेशन रोड का श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर और सैलाना अडवानिया का केदारेश्वर महादेव मंदिर सहित शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने दर्शन और जलाभिषेक किया।
कांवड़ यात्रा से गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे
तीसरे सावन सोमवार के उपलक्ष्य में गांव पलसोड़ा से केदारेश्वर महादेव मंदिर तक मां पद्मावती मित्र मंडल के सत्तू व्यास द्वारा भव्य पैदल कांवड़ यात्रा निकाली गई। भक्तों ने कांवड़ उठाकर “हर-हर शंभु”, “भोलेनाथ की जय” के जयघोष लगाए। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को 1008 गुरुदेव मंगल दास महाराज के करकमलों से रुद्राक्ष वितरित किए गए।