– 10 टीमों के बीच होंगे मुकाबले, 30 मार्च को फाइनल
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। शहर में क्रिकेट का रोमांच बढ़ने वाला है, क्योंकि महापौर चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन 22 मार्च से नेहरू स्टेडियम में होने जा रहा है। यह रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता होगी, जिसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें से 8 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं, जबकि शेष 2 टीमों का चयन क्वालिफायर मुकाबलों के जरिए किया जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मैच 10-10 ओवर के होंगे और फाइनल मुकाबला 30 मार्च को खेला जाएगा।

विजेता को 1.50 लाख का इनाम
महापौर प्रहलाद पटेल की उपस्थिति में बैठक कर प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। तय किया गया कि विजेता टीम को 1.50 लाख रुपए और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता को 75 हजार रुपए और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, प्रत्येक मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ पुरस्कार भी दिया जाएगा।
थ्रो बॉलर्स रहेंगे प्रतिबंधित
प्रत्येक टीम को टॉस के 15 मिनट पहले उपस्थित होना अनिवार्य होगा। एक मैच की अवधि 50 मिनट तय की गई है। सभी टीमों को 16 खिलाड़ियों की सूची और फोटो आयोजकों को देना होगा। प्रतियोगिता में थ्रो बॉलर्स प्रतिबंधित रहेंगे और अंतिम निर्णय आयोजन समिति द्वारा लिए जाएंगे।
20 और 21 मार्च को क्वालिफायर मुकाबले
टूर्नामेंट के संयोजक नीलेश पटेल ने बताया कि कुल 10 टीमों में से 8 क्वालिफाइड टीमें पहले से तय हैं, जो पूर्व में फाइनल या सेमीफाइनल खेल चुकी हैं। जबकि, 20 और 21 मार्च को क्वालिफायर मुकाबले होंगे, जिससे 2 और टीमें चुनी जाएंगी।
समिति ने तैयारियां की पूरी, मंत्री कश्यप संरक्षक
टूर्नामेंट की सफल आयोजन के लिए जिम्मेदारियां बांटी गई हैं। संरक्षक के रूप में कैबिनेट मंत्री व विधायक चेतन्य कश्यप रहेंगे। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, राकेश मिश्रा, गोपाल जाट, राजेंद्र चौधरी, अनुज शर्मा, अक्षय संघवी, ओम जाट, दिनेश पटेल, अंकुश श्रीवास्तव, राजेश सोनकर, रोहित पाल सहित कई खिलाड़ी उपस्थित रहे।