परशुराम कल्याण बोर्ड ने सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन, परशुराम युवा मंच और हिंदू संगठनों ने भी जताया आक्रोश
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश परशुराम कल्याण बोर्ड की रतलाम जिला इकाई ने ब्राह्मण समाज के आराध्य भगवान परशुराम की तुलना क्रूर शासक औरंगजेब से करने के विरोध में ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव और एसपी अमित कुमार को राष्ट्रपति के नाम संबोधित किया गया था। इसी प्रकार रतलाम के धानमंडी चौराहा पर कांग्रेस नेत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए परशुराम युवा मंच और हिंदू संगठनों ने पुतला दहन किया।


ज्ञापन में कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री रेखा विनोद जैन (जबलपुर) और स्वतंत्र लेखक अजय तिवारी (दिल्ली) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। परशुराम कल्याण बोर्ड के जिला प्रभारी अनुराग लोखंडे के नेतृत्व में यह ज्ञापन दिया गया, जिसमें बताया गया कि दोनों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भगवान परशुराम को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। इससे ब्राह्मण समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और समाज में भारी आक्रोश है।
सर्व समाज की मांग – हो कड़ी कार्रवाई
ज्ञापन में कहा गया कि यह सिर्फ टीआरपी और ध्यान आकर्षित करने का तरीका बन गया है, जिसमें पहले देवी-देवताओं के खिलाफ टिप्पणी की जाती है और बाद में माफी मांग ली जाती है। इसे किसी भी दृष्टि से क्षम्य नहीं माना जा सकता। यह भारतीय संस्कृति, धार्मिक आस्था और एकता को खंडित करने का षड्यंत्र है। परशुराम कल्याण बोर्ड और ब्राह्मण समाज ने मांग की कि दोनों व्यक्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किए जाएं और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने तथा समाज में उन्माद फैलाने के आरोप में आपराधिक मामला दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के नाम भी सौंपा ज्ञापन
प्रतिनिधिमंडल ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के नाम ज्ञापन रतलाम जिला शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया को सौंपा। कांग्रेस संगठन महासचिव डॉ. संजय कामले ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही रेखा जैन को नोटिस जारी किया गया, जिसके बाद उन्होंने विवादित पोस्ट डिलीट कर माफी मांग ली।
भगवान परशुराम के अपमान के विरोध में पुतला दहन
जबलपुर की कांग्रेस नेत्री रेखा जैन द्वारा भगवान परशुराम की तुलना औरंगजेब से करने के विरोध में परशुराम युवा मंच और अन्य हिंदू संगठनों ने श्रृंगी ऋषि चौराहा (धानमंडी) पर पुतला दहन किया। इस विरोध प्रदर्शन में ब्राह्मण समाज के साथ जैन समाज, राजपूत समाज, माहेश्वरी समाज, अग्रवाल समाज, बैरागी समाज, माली समाज, तेली समाज, सिलावट समाज सहित कई संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
नारेबाजी के साथ जताया आक्रोश
पुतला दहन से पहले भगवान परशुराम के खिलाफ टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध नारेबाजी की गई। परशुराम युवा मंच, सर्व ब्राह्मण सभा, ब्रह्म शक्ति, राष्ट्रीय परशुराम सेना, परशुराम साख सहकारी संस्था सहित कई हिंदू संगठनों ने इस घटना की निंदा की।
प्रमुख हस्तियां रहीं शामिल
इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल, संदीप व्यास, नरेंद्र जोशी, शैलेन्द्र तिवारी, चेतन शर्मा, मयूर पुरोहित, मनोज शर्मा, गौरव त्रिपाठी, सुनीता पाठक, प्रशांत व्यास, राजेंद्र शर्मा, आशीष शर्मा, जतिन उपाध्याय, वैभव व्यास, दीपक परिहार सहित ब्राह्मण समाज एवं अन्य संगठनों के पदाधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
भविष्य में भी होगा विरोध
परशुराम कल्याण बोर्ड और अन्य हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में भी कोई व्यक्ति देवी-देवताओं या धार्मिक आस्था से जुड़े प्रतीकों का अपमान करेगा, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी और बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।