– आधी रात को घर के बाहर हंगामा, पत्थरबाजी और जान से मारने की धमकी
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। शहर के धीरजशाह नगर क्षेत्र की गली नंबर 07 में बीती रात बदमाशों ने एक महिला के घर के बाहर जमकर हंगामा किया, गालियाँ दीं, तोड़फोड़ मचाई और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता का कहना है कि वह घरेलू काम करती हैं और घटना के समय वह घर पर अकेली थीं, जबकि उनके पति और किरायेदार बाजार गए हुए थे। घर की ऊपरी मंजिल पर किरायेदार की बेटी सो रही थी।

घटना बीती रात करीब 12 बजे की है। पुराने विवाद के चलते आरोपी निलेश पिता अशोक कारा, उसका भाई रवि कारा, वैभव पिता जगदीश सियान, उसका भाई हर्षित सियान और दीपेश यादव नामक बदमाश पीड़िता के घर के सामने आए और अश्लील गालियाँ देने लगे। महिला व किराएदार की बेटी दोनों ही घर के अंदर थीं, परंतु इन शरारती तत्वों ने दरवाजा न खुलने पर घर के सामने खड़े होकर चिल्लाना, पत्थर फेंकना और गालियाँ देना शुरू कर दिया। इस दौरान उपद्रवियों ने घर की खिड़की के काँच, गमले तोड़ दिए और बाहर खड़ी एक्टिवा (MP-43EK0771) और मोटरसाइकिल (MP-14BA3548) में तोड़फोड़ कर भारी नुकसान पहुंचाया।
वारदात के बाद जाते जाते धमकाया
वारदात के बाद जाते-जाते आरोपियों ने यह धमकी दी कि यदि आगे कभी नजर आई तो जान से खत्म कर देंगे। घटना के बाद पीड़िता ने तुरंत अपने पति विक्की जाटव को फोन कर बुलाया और पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता, उनके पति, किरायेदार योगेश शर्मा और उसकी बेटी के साथ थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज करवाई।
न्याय की पीड़िता ने लगाई गुहार
पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि क्षेत्र में इस प्रकार के गुंडागर्दी के मामलों पर अंकुश लग सके। क्षेत्रवासी भी इस घटना से डरे हुए हैं और पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।