रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शहर में बढ़ती सूदखोरी की शिकायत को लेकर रतलाम पुलिस अभियान चलाने जा रही है। इसमें कोई भी व्यक्ति ब्याजखोरों के खिलाफ शिकायत कर सकता है। पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी। इसके लिए थानावार शिविर भी आयोजित होंगे। आम जनता शिविर में अपनी शिकायत कर सकती है। वहीं इसके लिए रतलाम पुलिस द्वारा लैंडलाइन नंबर और मोबाइल नंबर भी जारी किए है। एएसपी इंद्रजीत बाकरवाल ने बताया सूदखोर से परेशान व्यक्ति कंट्रोल रूम 0742-222223 पर शिकायत कर सकते हैं। वही मोबाइल नंबर 704962265 पर भी शिकायत कर सकते है। जो व्यक्ति अपनी पहचान गोपनीय रखना चाहते है, वो 07042-222223 पर काल कर सकते है उनकी पहचान पहचान गोपनीय रखी जाएगी।