– विक्रम विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम में राॅयल कॉलेज ने बनाए शत-प्रतिशत उत्तीर्ण परिणाम
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा घोषित बीसीए और बीकॉम तृतीय वर्ष 2025 के मुख्य परीक्षा परिणाम में राॅयल कॉलेज ने एक नई मिसाल पेश की है। कॉलेज के दोनों विभागों के विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत उत्तीर्ण परिणाम प्राप्त किया है।
कॉम्प्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दीपिका कुमावत ने बताया कि, बीसीए तृतीय वर्ष की छात्रा खुशी पिता अजय पंवार ने 85.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार देवाशीष पिता अशोक कुमार खण्डेलवाल ने 83.50 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि प्राची पिता मुकेश ने 83.30 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस परिणाम में कॉलेज की पूरी कक्षा ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर शिक्षा के क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित किया है। कामर्स विभागाध्यक्ष डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि, बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा कोमल पिता भरतलाल पाटीदार ने 79.70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रियंका पिता समरथ राठोड ने 77.70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि रिषभ पिता दिनेश जाट ने 76.50 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस परिणाम में भी कॉलेज की पूरी कक्षा ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की। राॅयल कॉलेज के सभी विद्यार्थियों के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर महाविद्यालय परिवार ने समस्त उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।