रतलाम के डीसी ज्वैलर्स की नई पेशकश : रतलाम ज्वैलरी शो-2022, एक साथ 10 हजार से भी ज्यादा आकर्षक आभूषणों का क्रिएटिव कलेक्शन

0
2942

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
उत्तम गुणवत्ता और विश्वास के कारण रतलाम के डीसी ज्वैलर्स की सन् 1920 से अपनी एक अलग पहचान है। वर्षो पुराना विश्वास, शुद्धता, पूर्ण पारदर्शिता एवं अनेकों नई क्रिएटिविटी के साथ रतलाम के डीसी ज्वैलर्स इस बार अपने ग्राहकों के लिए लेकर आए है। रतलाम ज्वैलरी शो-2022
जहां आपको मिलेंगे गोल्ड, एंटीक, डायमंड, पोलकी,कुंदन की ब्राइडल एवं फेस्टिवल कलेक्शन के लेटेस्ट डिजाइन्स के आभूषण।

IMG 20221009 WA0536
डीसी ज्वेलर्स पर ज्वैलरी पसंद करते ग्राहक।

दीपावली के पावन पर्व को लेकर रतलाम में पहली बार डीसी ज्वैलर्स ने 23 अक्टूबर तक रतलाम ज्वैलरी शो-2022 की नई पेशकश कर ग्राहकों को अपनी मनपसंद ज्वैलरी खरीदने की विशिष्ट सुविधा उपलब्ध कराई है। रतलाम का सोना पूरे देश में शुद्धता का प्रतीक माना जाता है रतलाम के अलावा मप्र सहित अन्य राज्यों से भी आमजन रतलाम में सोने से बने आभूषण खरीदने आते हैं। रतलाम के सोने की शुद्धता को कायम रखते हुए रतलाम के डीसी ज्वैलर्स शहर में पहली बार कुछ अलग हटकर अपने ग्राहकों के लिए हजारों वैरायटी के बने आभूषणों की विशाल श्रंखला लेकर आए है।

डिजाइन और क्रिएटिविटी का खजाना
अपने 101 वर्षों में पहली बार डीसी ज्वैलर्स नई पेशकश में कुछ ऐसा जो न कभी हुआ जो न कभी किसी ने किया है वह लेकर आए है। इस ज्वैलरी शो में डिजाइन और क्रिएटिविटी का खजाना है। संपूर्ण भारत के सर्वश्रेष्ठ डिजाइनर्स की सबसे बेस्ट ज्वैलरी इस ज्वैलरी शो में ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुुई है। गोल्ड ज्वैलरी, डायमंड ज्वैलरी, पोलकी ज्वैलरी, प्लेटिनम ज्वैलरी, सिल्वर ज्वैलरी सहित अन्य ज्वैलरी इस ज्वैलरी शो में आप देख और खरीद सकते हैं। डीसी ज्वैलर्स पर गोल्ड ज्वैलरी बीआईएस हॉलमार्क, डायमंड एवं पोलकी ज्वैलरी आईजीआई सर्टिफाइड होने के साथ-साथ बिलिंग पूरी पारदर्शिता के साथ होती है। डीसी ज्वैलर्स पीजीआई ऑथराइज्ड प्लेटिनम ज्वैलरी स्टोर है।

हर उम्र और हर अवसर के लिए ज्वैलरी
डीसी ज्वैलर्स के संचालक विकास कटारिया ने बताया कि हमारी सोच हमेशा अपने ग्राहकों के लिए कुछ नया करने की होती है जिससे ग्राहकों का ज्वैलरी से प्यार बना रहे। इसी विश्वास के साथ पहली बार रतलाम ज्वैलरी शो 2022 लेकर आए है। जो कि 23 अक्टूबर तक चलेगा। इस ज्वैलरी शो में हर उम्र और हर अवसर के लिए ज्वैलरी मिलेगी। त्योहारों और शादियों की ज्वैलरी का एक ऐसा कलेक्शन जो पहले कभी नहीं देखा होगा, वह भी इस ज्वैलरी शो में मिलेगा। हमारे यहां उच्च गुणवत्ता एवं अनेको वैरायटी में ज्वैलरी पूर्ण पारदर्शिता के साथ उपलब्ध है।

https://www.kamakshiweb.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here