– रहवासियों में नाराजगी काफी, विकास कार्यों पर ध्यान नहीं देने का आरोप
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। शहर के वार्ड नंबर-24 स्थित अशोक नगर क्षेत्र के रहवासियों ने गुरुवार को पार्षद सलीम बागवान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। क्षेत्र के रहवासी बड़ी संख्या में हाथों में वार्ड के विकास कार्य नहीं होने के सवाल तख्तियों पर लिखकर नगर निगम पहुंचे। यहां पर रहवासियों ने वार्ड पार्षद सलीम बागवान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आयुक्त हिमांशु भट्ट को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा। आयुक्त भट्ट ने रहवासियों की समस्या सुनकर उसे हल करने का आश्वासन दिया।

नगर निगम पहुंचे अशोक नगर के रहवासियों ने बताया कि हम लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। सडक़ की हालत काफी खराब होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसके अलावा क्षेत्र में सीवरेज लाइन पूरी तरह से जाम है, जिससे रहवासियों में संक्रमित बीमारी होने का भय बना रहता है। मामले में जब-जब रहवासी क्षेत्रीय कांग्रेस पार्षद बागवान को शिकायत करते हैं तो वह टालमटोल जवाब देते हैं। पिछले दिनों रहवासियों ने पार्षद बागवान से अशोक नगर विकास कार्य के लिए शासन से स्वीकृत 97.19 लाख रुपए के संबंध में चर्चा की तो उन्होंने जवाब दिया कि वार्ड के टेंडर लेने के लिए कोई ठेकेदार तैयार नहीं है। इसी कारण से उक्त राशि का उपयोग नहीं किया जा सका। आक्रोशित रहवासियों ने आयुक्त भट्ट से सवाल किया कि जनता को जवाब दिया जाए कि जो राशि शासन ने भेजी थी उस राशि का उपयोग किन कारणों के चलते नहीं किया जा सका। आयुक्त भट्ट ने रहवासियों से ज्ञापन लेकर बताया कि पूर्व में निगम द्वारा समय-समय पर सडक़ निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी की गई थी। ठेकेदारों द्वारा प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेने के कारण उक्त राशि का उपयोग नहीं किया जा सका। मामले में पार्षद बागवान से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया।