– तेज रफ्तार से वाहनों का संतुलन बिगडऩा हादसों का है प्रमुख कारण
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिले में तीन अलग-अलग सडक़ हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई है। बीती देर रात धामनोद बायपास पर मोटरसाइकिल सवार की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई, वहीं जिले के बाजना तहसील के ग्राम घोड़ा खेड़ा में मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा शनिवार दोपहर रतलाम-नीमच फोरलेन स्थित इप्का कंपनी के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हुई है। संबंधित थानों की पुलिस सभी मामलों की अलग-अलग जांच कर रही है। सभी दुर्घटनाओं के पीछे प्रमुख कारण तेज रफ्तार से वाहन का संतुलन बिगडऩा बताया जा रहा है।

रतलाम जिले की बाजना तहसील के ग्राम घोड़ा खेड़ा में देर रात सडक़ दुर्घटना में दो मोटर साइकलों की आमने-सामने भिंडत हुई है। हादसे में मौके पर तीन ग्रामीण लडक़ों की मौत हो चुकी है, जबकि एक गंभीर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में मृतकों की पहचान सोहन कटरा (18) निवासी ग्राम घोड़ा खेड़ा, शंभू मुनिया (19) निवासी ग्राम बागली और संतू आमलियार (17) निवासी ग्राम खोरा के रूप में की गई है। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे बाजना में प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया है। इसके पूर्व धामनोद फोरलेन पर मोटरसाइकल क्रमांक एमपी-43 ईडी-2036 पर सवार व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी। घटनास्थल पर ही मोटर साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। इसी प्रकार शनिवार दोपहर रतलाम-नीमच फोरलेन पर सडक़ हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल सवार की मौत हो गई। प्रारंभिक रूप से शव की शिनाख्त धौंसवास निवासी बाबूलाल के रूप में पुलिस ने की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है।