10 से अधिक ग्राम पंचायतों में होंगे विकास कार्य
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विकास पर्व के माध्यम से प्रदेश के साथ रतलाम जिले में भी विकास की गंगा बह रही है। इसी क्रम में रतलाम ग्रामीण विधानसभा के विभिन्न गांव में 164 लाख रुपए के विकास कार्यों का विधायक दिलीप मकवाना द्वारा शिलापूजन व लोकार्पण किया गया।
विकास पर्व के तहत सेक्टर- ग्राम बिरमावल व दंतोडिया अंतर्गत ग्राम बिरमावल, पीपलखुंटा, उमरन, सिमलावदा, सुजलाना, रत्तागढ़ खेड़ा, बिलपांक, दंतोडिया, बदनारा, प्रीतमनगर, झरखेड़ी, ढिकवा में 164 लाख लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का शिलापूजन व लोकार्पण किया। विकास कार्यों की स्वीकृति और उन्हें गति मिलने पर ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री चौहान एवं विधायक मकवाना के प्रति आभार जताया गया।
इस मौके पर विधानसभा विस्तारक हितेंद्र राजपुरोहित, विधानसभा संयोजक कन्हैयालाल पाटीदार, मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य लीला मुनिया, जनपद अध्यक्ष साधना जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि राजाराम गुर्जर, किसान मोर्चा महामंत्री सुरेंद्र सिंह, रमेश गिरी गोस्वामी, सतीश मामाजी, जवाहरलाल पाटीदार, सरपंच ईश्वरलाल खराड़ी, वरिष्ठ बाबूलाल पाटीदार, वरिष्ठ भोलाराम जाट, बद्रीलाल डोडियार, गणेश मुनिया सहित विभिन्न ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।