आरएसएस का प्रकटोत्सव कार्यक्रम, गुणवत्ता संचलन भी निकाला

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रतलाम नगर का प्रकटोत्सव कार्यक्रम रविवार शाम आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज ग्राउंड में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में नगर के स्वयंसेवको ने हिस्सा लिया। 2 घण्टे तक चले प्रकट कार्यक्रम के बाद घोष की धून के साथ स्वयंसेवक कदमताल करते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से निकले। संचलन का समापन कॉलेज ग्राउंड पर हुआ। इस दौरान नगर के गणमान्य जन भी मौजूद थे।

आरएसएस के नगर प्रचार प्रमुख पंकज भाटी ने बताया कि स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रयोग किए गए। जिसमें नियुद्ध, दंड, समता, योग आदि शामिल थे। प्रकट कार्यक्रम में किये गए प्रयोग स्वयंसेवकों को रोज शाखाओं में सिखाए जाते हैं। कार्यक्रम में नगर संघचालक राजेश पटेल एवं जिला कार्यवाह संतोष पाटीदार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे।
जिला कार्यवाह संतोष पाटीदार ने अपने बौद्धिक में कहा की शाखा में जो समता के प्रयोग सिखाए जाते हैं उनसे स्वयंसेवकों में अनुशासन आता है। उसी प्रकार संघ गीत गाने एवं दोहराने से देशभक्ति का भाव जागृत होता है। पाटीदार ने कहा की यदि आपको संघ जानना है तो डॉक्टर हेडगेवार को जाने। किस प्रकार डॉ हेडगेवार में छोटी सी उम्र से ही देशभक्ति जागृत हो चुकी थी।
डॉक्टर साहब ने भी शाखाओ को विशेष महत्व दिया था एवं पहली बार शाखा का प्रारंभ मोहिते के बाड़े में कुछ स्वयंसेवको ने मिल कर ही किया था। आज वही शाखाएं भारत की हर बस्ती में पहुंच चुकी है।

Related articles

विधानसभा – 2023 : अब वोट देगा नहीं बल्कि लेगा गुर्जर समाज, गुर्जर नेता बैंसला ने रतलाम में कही बड़ी बात

रतलाम दौरे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खुलकर बात कीरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय...

महा जनसंपर्क : जनसंघ से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान, विधायक मकवाना को दिया आशीर्वाद

- ग्रामीण विधानसभा के ग्राम बाजनखेड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठ विधायक ने किया भोजनरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।भाजपा के...

साई भंडारा : डीआरएम कार्यालय परिसर में 12 जून को, नौवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष बने आबिद हुसैन

- वर्ष -2010 से निरंतर जारी साई भंडारा की तैयारी अंतिम चरण मेंरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम रेल मंडल कार्यालय...

कायाकल्प : जन कल्याणकारी कार्यों को उतारा है धरातल पर, विधायक काश्यप ने कही बात, पढ़े विस्तृत खबर

-  महानगर की तर्ज पर सड़कों का किया जा रहा निर्माण - महापौर पटेलरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। कायाकल्प योजना के तहत...
error: Content is protected by VandeMatram News