– रतलाम सायबर सेल के पूर्व प्रभारी अमित शर्मा रुस्तम अवार्ड से हो चुके सम्मानित
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। वर्ष 2023 के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार ने अति उत्कृष्ट और उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किए हैं। रतलाम के दो पुलिसकर्मियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक तो 4 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया है। रतलाम सायबर सेल के पूर्व प्रभारी अमित शर्मा रुस्तम अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं।
कार्यवाहक प्रधान आरक्षक दिनेश सिंह विष्ट, 24वीं बटालियन के राजेश कुमार शर्मा को अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया है। वहीं कार्यवाहक प्रधान आरक्षक सायबर सेल मनमोहन शर्मा, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक अनिल कुमार मर्सकोले थाना सैलाना, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक किशोर कुमार राठौर (बीडीडीएस रतलाम), कार्यवाहक प्रधान आरक्षक राजेंद्र कुमार बारोट आमोंरर रक्षित केंद्र रतलाम व आरक्षक बंटूसिंह राठौर रक्षित केंद्र रतलाम को उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया है। मनमोहन शर्मा ने एमटीएफई में फंसे रुपए वापस लाने, तिहरे हत्याकांड के खुलासे में उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी।