– शनिवार सुबह अचानक सक्रिय हुई रतलाम पुलिस
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम में शनिवार सुबह अचानक पुलिस सक्रिय हुई और बंजली क्षेत्र में करीब 3 घंटे तक मूवमेंट देखने को मिला। यह सक्रियता नीमच जिले के जेतपुरा में राजस्थान पुलिस पार्टी पर हमले और लूटकांड के आरोपियों की लोकेशन रतलाम में होने की सूचना पर देखने को मिली। हालांकि रतलाम पुलिस के हाथ फरार आरोपी नहीं आए हैं, लेकिन खबर लिखे जाने तक कुछ लोगों से पूछताछ जारी है।
शनिवार सुबह जिले के सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमें सक्रिय नजर आई। बंजली क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज और परशुराम विहार कॉलोनी में आला अधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर सर्चिंग भी की है। जिले के सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर पुलिस नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस द्वारा सुबह-सुबह चलाए गए सर्चिंग अभियान को लेकर एडिशनल एसपी राकेश खाका ने मीडिया को बताया कि नीमच जिले के जेतपुरा में राजस्थान पुलिस पार्टी के साथ हुई घटना के फरार आरोपियों की रतलाम में होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर सभी थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है।
