रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रक्तदान महादान और सेवा ही संकल्प के नारे के साथ मित्र की स्मृति में युवाओं ने रक्तदान का आयोजन किया। स्व. संदीप गोस्वामी के जन्मदिवस पर रविवार को ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया। उक्त कैंप शहर के त्रिपोलिया गेट सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास रखा गया। स्व.संदीप के भाई हर्षद गोस्वामी ने बताया कि शासकीय अस्पताल के ब्लड बैंक टीम की सहायता से रक्तदान शिविर आयोजित किया। जिसमें 53 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। अपने भाई की लंबी बीमारी के बाद मृत्यु हो जाने से पूरे परिवार ने मानव सेवा का संकल्प लिया।
उक्त रक्तदान स्थल पर क्षेत्रीय पार्षद विशाल शर्मा,कांग्रेस नेता मयंक जाट, अंकित शर्मा,पूर्व पार्षद राकेश मीणा, वीरेंद्र राठौड़, मोनू, राहुल, आकाश, मनीष माली आदि युवा मित्र उपस्थित थे।