– बैंगलोर की इंट्रेंज इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड ने विभिन्न कोर्स के छात्रों को किया चयनित
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। श्री योगीन्द्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, रतलाम के लिए यह सप्ताह गौरवशाली रहा, जब कॉलेज के कुल 28 विद्यार्थियों का चयन बैंगलोर स्थित प्रतिष्ठित कंपनी इंट्रेंज (INTRAINZ) इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड में हुआ। चयनित विद्यार्थियों को कंपनी की ओर से ₹6 लाख प्रति वर्ष का आकर्षक पैकेज ऑफर किया गया है।
चयनित छात्रों में बीटेक (कंप्यूटर साइंस व आईटी), बीबीए और एमबीए पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी शामिल हैं। बीटेक से चयनित यह छात्र हैं। क्रति भटेवरा, वंशवी बैरागी, मोहम्मद फ़ुज़ैल खान, याह्या आरिफ, अभिनव निंबोला, नेहा हिंगोरानी, बुलबुल बैरागी, निखिल यादव, सुहानी जयसवाल, अमन मंसूरी, संस्कृति शर्मा, सिद्धि सरवड़, गिरजेश तलोदिया, समृद्धि रांका, हरिओम नायमा, जयश्री पांचाल और प्रियंका पाटीदार। बीबीए से चयनित छात्र रोनित ठक्कर, यश पांचाल, रौशनी टांक, ममता खंडेलवाल और श्रेयांश कोठारी, जबकि एमबीए से पूजा देवड़ा, आयुष बैरागी, निकिता धाकड़, नितिन पंवार, नितेश सोनी और ख़ुशी लुनिया का चयन हुआ है। चयन प्रक्रिया के दौरान कंपनी प्रतिनिधियों ने छात्रों को इंट्रेंज की कार्यप्रणाली, तकनीकी पहलुओं और भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराया। चयन के इस महत्वपूर्ण अवसर पर कॉलेज के वाइस चेयरमैन उमेश शर्मा, वरदान शर्मा और संस्था निदेशक डॉ. गिरीश शाह ने चयनित विद्यार्थियों व ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूरी प्रक्रिया की जानकारी कॉलेज के प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर प्रो. बलविंदर सिंह गुरुदत्ता ने साझा की। उन्होंने बताया कि संस्था निरंतर छात्रों को इंडस्ट्री रेडी बनाने के लिए कार्य कर रही है और यह सफलता उसी दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।