– प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा पारिवारिक कारण
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम जिला न्यायालय में पदस्थ कर्मचारी ने पारिवारिक कारणों के चलते झाली तालाब में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। कर्मचारी ने मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे न्यायालय कार्यालय पहुंच पहले ड्यूटी रजिस्टर में हस्ताक्षर किए, उसके बाद मौत को गले लगा लिया। उक्त घटना के बाद साथी कर्मचारी और परिजन काफी सदमें में हैं। शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है।
स्टेशन रोड थाना को मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे सूचना मिली की झाली तालाब में किसी युवक की लाश है। नगर निगम के दमकल कर्मियों ने पहुंच शव को बाहर निकाल कपड़ो की तलाशी ली। तलाशी के दौरान मृतक के कपड़ो से न्यायालय विभाग का परिचय पत्र प्राप्त हुआ है। जिसके आधार पर शव की शिनाख्त अमित पिता महेश जोशी (47) निवासी कर्मचारी कॉलोनी (वकील कॉलोनी के पास) के रूप में की गई। प्रारंभिक जांच के अनुसार अमित जोशी सुबह कार्यालय गया था। वहां पर सभी से मुलाक़ात कर रोज की तरह पिट्ठू बैग को टेबल पर रख दिया था। इसके बाद उसने ड्यूटी रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर वापस बाहर आ गया था। साथी कर्मचारियों की माने तो रजिस्टर पर हस्ताक्षर के बाद वह रोज चाय पीने बाहर जाता था, इसलिए उससे किसी ने कोई बात नहीं की। टीआई किशोर पाटनवाला के अनुसार शव मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। न्यायालय विभाग के साथी कर्मचारी के अनुसार अमित पारिवारिक कारणों के चलते वह काफी परेशान रहता था। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसका खुलासा अभी नहीं किया गया है।