रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने इंदौर आगमन पर रतलाम की अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की सदस्य पद्मश्री पुरस्कार चयनित डॉ. लीला जोशी से मुलाकात कर रतलाम सहित क्षेत्र के सामाजिक गतिवधियों के संबंध में करीब 2 घंटे तक चर्चा की।
भागवत ने इंदौर स्थित संघ कार्यालय में विभिन्न सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगो से भी चर्चा कर विभिन्न गतिविधियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर रतलाम अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्षअनुराग लोखंडे, जिला उपाध्यक्ष डॉ. अमर सारस्वत, जिला सचिव कीर्ति कुमार जायसवाल आदि भी उपस्थित थे।