रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले के जावरा स्थित धाकड़ीपुरा चौराहा पर बीती रात मुखबीर की सूचना पर पुलिस को एक तस्कर को पकड़ने में सफलता हाथ लगी। जावरा शहर थाना प्रभारी वीडी जोशी के अनुसार रात करीब 11.35 बजे 19 वर्षीय शोएब उर्फ चाचा पिता सलीम शाह कुरैशी निवासी अंजुमन कॉलोनी (आलोट) को रंगेहाथ गांजा ले जाते गिरफ्तार किया। गांजे का वजन 2 किलो प्राप्त हुआ है। उपनिरीक्षक कुलदीप डाबी की ओर से आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।