– शहर के देवालयों में महोत्सव की रहेगी धूम, तैयारी पहुंची अंतिम चरण में
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्थित जामन पाटली के आगे रामपुरिया फंटा स्थित प्रसिद्ध त्रंमबकेश्वर महादेव मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव पर मेहन्दीपुर बालाजी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की धूम है। चार दिवसीय भव्य आयोजन में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 23 अप्रैल 2024 को सुबह 11.30 से 12 बजे के मध्य की जाएगी। इसके अलावा शहर के हनुमान मंदिरों में जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने के लिए तैयारियां जोरों पर है।

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले हनुमान चालीसा का पाठ भूदेवों की ओर से प्रतिदिन सुबह 8 से शाम 6 बजे तक किया जा रहा है। 20 अप्रैल से यहां पर प्रतिदिन सुबह 8 से शाम 6 बजे तक श्रीराम चरित मानस पाठात्मक यज्ञ का आयोजन भी किया जा रहा है। मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 23 अप्रैल 2024 को सुबह 11.30 से 12 बजे के मध्य की जाएगी। पंडित हरीओम शर्मा आनंदीलाल, टीकमदास महाराज ने भक्तों से जिलेवासियों को धर्मलाभ लेने का आग्रह किया है।
आज निकलेगी कलश व पालखी यात्रा
रतलाम में चैत्र नवरात्र के अंतर्गत 16 दिवसीय उत्सव रेलवे की घटला कॉलोनी स्थित सप्तशृंगी माता मंदिर पर धूमधाम से किया जा रहा है। श्री सप्तशृंगी माता सेवा मंडल की ओर से आयोजित कार्यक्रम अन्तर्गत 21 अप्रैल 2024 को दोपहर 3 बजे स्टेशन रोड शिव मंदिर से कलश व पालखी यात्रा शुरू होकर घटला कॉलोनी पहुंचेंगी। 22 अप्रेल को श्री क्षेत्र सप्तशृंग निवासीनी माता प्रसन्न की ओर से भंडारा प्रसादी का आयोजन सुबह 11 बजे से शुरू होगा।