रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल व एमआर यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में जिला अस्पताल ब्लड बैंक में विश्व रक्तदान शिविर व वृद्ध जन सम्मान आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. आनंद चन्देलकर, डॉ वायके मिश्रा प्राचार्य कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, विशिष्ट अतिथि महेन्द्र गदिया, डॉ. बीएल तापड़िया, डॉ. सीपी राठौड़ थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा एमएल नगावत, कीर्ति शर्मा, गीता देवी राठौड़, प्रमोद कुमार वोरा एवं एमके बनावत को सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत मुकेश कुमार शुक्ला, अखिलेश गुप्ता, पारस मूणत, अशोक डांगी, विनोद मूणत, संजय व्यास, पुलकित जोशी, अभिषेक जैन ने किया।
प्रथम बार रक्तदान करने वाले प्रत्यझ जोशी, देवेन्द्र पँवार, हेमलता सिसोदिया को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 37 यूनिट रक्त दान हुआ। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, क्रीड़ा भारती सचिव अनुज शर्मा, समाजसेवी मुकेश मीणा, लोकराज सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। शिविर को सफल बनाने हेतु व वर्ष भर रक्तदान मे सहयोग करने वाले अनिल राठौड़, कमलेश यादव, ज़ीनत स्टीफ़न, नरेंद्र गुप्ता को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपक पांचाल ने किया। आभार सचिव अश्विनी शर्मा ने माना।