सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
झाबुआ जिले के थांदला में जैन संत को असामाजिक तत्वों द्वारा परेशान करने व अमर्यादित व्यवहार किए जाने से सकल जैन समाज ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया। निंदनीय घटना के विरोध में जैन समाज सैलाना में रविवार को सड़क पर उतर आया। मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
घटना से आहत समाज के चारों संघ श्री वर्धमान स्थानक वासी जैन श्रावक संघ, श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ, श्री सुधर्म जैन श्रावक संघ एवं श्री दिगम्बर जैन संघ,सकल जैन श्राविका मंडल सहित बड़ी संख्या में एक पैदल जुलूस राजवाड़ा चौक से मुख्य बाजार में होते हुए पुलिस थाने पहुंचा। यहां एसडीएम मनीष जैन को सकल जैन समाज के चारों संघ द्वारा सयुंक्त रुप से एक ज्ञापन सौंपा गया। पीयूष जैन ने ज्ञापन का वाचन किया। इस दौरान समाज के इंद्रेश चण्डालिया ने घटना पर प्रकाश डाला।
घटना को लेकर आदिवासी समाज के मांगीलाल खराड़ी ने कहा कि अहिंसा की अलख जगाने वाले संतों के साथ इस प्रकार की घटना बेहद दुखद है। मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम दिए गए ज्ञापन में मांग की गई की जैन संत के साथ घटना की प्रदेश भर में निंदा की जा रही है तथा सकल जैन समाज शासन और प्रशासन से आग्रह करता है कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो इसलिए असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए।