रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
जनजाति विकास मंच रतलाम द्वारा जनजाति कर्मचारी अधिकारी संवैधानिक विषय पर परिचर्चा हुई। मुख्य वक्ता लक्ष्मण सिंह मरकाम उप सचिव मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन उपस्थित रहे। आपने जनजाति समाज का इतिहास और उसमें जनजाति समाज का योगदान और संविधान में दिए अधिकारों के बारे में विस्तृत रूप से कर्मचारियों को बताया। पांचवी अनुसूची पैसा कानून को किस प्रकार से पंचायत अथवा ग्रामों तक पहुंचाया जाए और समाज को अपने अधिकार प्राप्त करने के लिए जागरूक होना अति आवश्यक है आपने संविधान की कई आर्टिकल के बारे में बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिलिंद डांडेकर प्राध्यापक जीएसआईटीएस इंदौर ने संवैधानिक शब्दों की सरल भाषा में व्याख्या की। आभार अजमेर सिंह भाबर बीज प्रामाणिक अधिकारी उज्जैन ने माना।