CBSE के होनहार : हिमालया इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने दिया 100 प्रतिशत परिणाम

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
सीबीएसई का 10 वीं एवं 12 वीं टर्म-2 का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित हुआ। सुबह 12 वीं का रिजल्ट आया। इसके बाद 10 वीं के स्टूडेंट को रिजल्ट का इंतजार था। चार घंटे बाद ही दोपहर 2 बजे 10 वीं का रिजल्ट भी आ गया। 12वीं की परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक मैथ्स तो 10 वीं की परीक्षा में इंग्लिश में सबसे ज्यादा अंक बच्चों ने हासिल किए। सीबीएसई बोर्ड 10 वीं टर्म-1 की परीक्षा 30 नवंबर से 11 दिसंबर के बीच हुई थी और रिजल्ट 11 मार्च को घोषित हुआ था। टर्म -2 की परीक्षा 26 अप्रैल से 24 मई के बीच हुई थी। 12 वीं टर्म 1 की परीक्षा 1 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच हुई थी। इसी की टर्म 2 की परीक्षा 26 अप्रैल से 15 जून 2022 के बीच हुई थी। दोनों परीक्षाओं का परिणाम शुक्रवार को पहली बार एक साथ घोषित हुआ।

रतलाम के महू-नीमच रोड़ स्थित हिमालया इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 100 प्रतिशत परिणाम दिया। प्राचार्य सोनल भट्ट ने बताया कि 10वीं व 12वीं दोनों ही कक्षा के विद्यार्थियों ने बेहतर परिणाम विद्यालय को दिए। छात्र-छात्राओं के साथ ही स्कूल के शिक्षकों व स्टॉफ का भी इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहा। 12वीं कक्षा में प्रथम पावनी कुमरावत (95%), द्वितीय सांवरिया बहेती (92.6%) व तृतीय नेहल चोपड़ा (92.2%) रही। 10 वीं कक्षा में प्रथम सुहानी जैन (96.2%), द्वितीय स्वप्निल सिंहा (92%) व तृतीय निरुपमा पाटीदार (91.4%) रही। स्कूल के डायरेक्टर सुनील डोरा, हनी डोरा, आदित्य डोरा एवं एकेडमिक डायरेक्टर हरमिंदरसिंह खालसा ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

AD.

AD.

Related articles

जन्म जयंती के एक दिन पहले तोहफा : रतलाम का मेडिकल कॉलेज जाना जाएगा मालवा के गांधी के रूप में ख्यात डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।जावरा - मंदसौर - नीमच संसदीय क्षेत्र के आठ बार सांसद रहे पूर्व भाजपा अध्यक्ष स्व.डॉ....

मशाल यात्रा : शहीद दिवस पर हिंदू जागरण मंच ने किया शहीदों को याद, युवाओं ने लिया हिस्सा

वंदेमातरम् न्यूज, रतलाम।देश की आजादी के लिए कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी। इनमे...

कार्य में लापरवाही : अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, छुट्टी लिए बगैर गायब ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।कार्य में लापरवाही बरतने और बिना सूचना एवं अवकाश लिए बगैर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना...

एमएससी गणित विषय में कृतिका ने किया टॉप, गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वर्ष 2022 की मेरिट सूची में छात्रा कृतिका पिता अनंत करंदीकर को...
error: Content is protected by VandeMatram News