चेतन्य मालवीय
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले भर में चल रहे अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ की मुहिम के चलते सैलाना पुलिस को अवैध रूप से ले जाए जा रहे डोडाचूरा के साथ दो आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है। आरोपियों के पास से एक पिस्टल भी जप्त हुई है। एक आरोपी रतलाम का है तो दूसरा जावरा का है।
सैलाना पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि दो बदमाश 60 किलो से अधिक डोडाचूरा के साथ नगर के बोदिना मार्ग स्थित मुक्तिधाम के सामने से एक्सयूवी 300 से गुजर रहे है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गर्शन में एवं थाना प्रभारी अय्यूब खान के निर्देशन में टीम प्रभारी ध्यानसिंह सोलंकी ने घेराबंदी कर जावरा निवासी इमरान पिता मो. रफीक मेवाती (38) निवासी मेवातीपुरा इसके एक अन्य साथी रतलाम निवासी जफर पिता अजीज खान निवासी न्यू काजीपुरा रतलाम को गिरफ्त में लेकर डोडाचूरा जब्त किया है। आरोपियों के पास एक पिस्टल मय राउंड के साथ मिली है। पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा यह डोडाचूरा जावरा से राजस्थान ले जाया जा रहा था। सैलाना पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच में लिया है। इस कार्रवाई में एसआई मनोज पाटीदार, प्रधान आरक्षक गलसिंह सिसोदिया, दिनेश जाट, आरक्षक सतीश परमार, मुकेश मेघवाल आदि का योगदान रहा है।