28.9 C
Ratlām
Saturday, July 27, 2024

नाकामी ऐसी भी : सूफा संगठन का सरगना असजद अब भी फरार, 7 वर्ष पहले आतंकी इमरान के घर से मिल चुकी थी देशद्रोह सामग्री

रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट का षड्यंत्र करने वाले रतलाम के आतंकी इमरान खान का आतंक की सूची में पहली बार नाम नहीं जुड़ा है। जिला पुलिस और खुफ़िया एजेंसियों की लापरवाही का नतीजा है कि आतंकी इमरान पिता मोहम्मद शरीफ खान ने अरसे से आतंकी संगठन सूफा की बेख़ौफ गतिविधियां संचालित करते हुए बड़ी मात्रा में आरडीएक्स जमा कर जयपुर को दहलाने की साजिश रच दी। अफीम की सूचना पर राजस्थान पुलिस की सतर्कता से जयपुर जैसा बड़ा शहर दहलने से बच गया। लेकिन जिला पुलिस सहित खुफिया एजेंसियों की उजागर हुई लापरवाही अब चर्चा का विषय बन गई और सोशल मीडिया पर इसका आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। गिरफ्तार आतंकी इमरान के घर से 7 वर्ष पूर्व भी देशद्रोह गतिविधियों की बड़ी मात्रा में सामग्री पाई गई थी। पूरे मामले में सूफा संगठन का सरगना (पटेल साहब की बावड़ी निवासी) असजद अभी तक पुलिस की पहुंच से दूर है।
रतलाम की कार (एमपी-43 सीए-7091) से निम्बाहेड़ा (राजस्थान) पुलिस ने 12 किलों आरडीएक्स सहित मौके से 3 आतंकी अल्तमस पिता बशीर शेरानी, सैफुद्दीन उर्फ़ सैफुल्लाह पिता रमजानी दोनों निवासी शेरानीपुरा एवं जुबेर पिता फकीर मोहम्मद निवासी आनंद कॉलोनी को 30 मार्च को गिरफ्तार किया। इसने रतलाम पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए। तीनों गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ पर राजस्थान पुलिस ने टोंक से फरहान और मुजीब को भी गिरफ्तार किया है। राजस्थान पुलिस की सूचना पर आतंकी संगठन सूफा का सेकंड मेन इमरान खान, आमीन फावड़ा और आमीन पिता अब्दुल उर्फ़ मोबाइल को पकड़कर राजस्थान पुलिस को सौंपा गया। मंगलवार को राजस्थान एटीएस आतंकी इमरान खान सहित रतलाम निवासी आतंकियों को भारी सुरक्षा के बीच रतलाम लेकर आई। आतंकी इमरान खान के मुंशीपाड़ा स्थित पोल्ट्रीफार्म जिसे प्रशासन जमीदोंज कर चुका था, उसके मलबे को हटाकर 4 भरी हुई बोरियां जब्त की हैं। हालाँकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई, सूत्रों के अनुसार इन बोरियों में भी विस्फोटक सामग्री बड़ी मात्रा में हो सकता है। इन तमाम बिन्दुओं के आधार पर जिला पुलिस और खुफिया एजेंसियों की नाकामी बनी रहना कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने लगी।

7 वर्ष पूर्व आतंकी इमरान आ चुका था सुर्खियों में
आतंकी इमरान पिता मोहम्मद शरीफ खान निवासी मोहननगर अभी से करीब 7 वर्ष पहले मोतीनगर क्षेत्र में पिस्टल के साथ गिरफ्तार हुआ था। 17 अप्रैल 2015 की रात उक्त कार्रवाई के अगले दिन गिरफ्तार इमरान खान को लेकर मोहननगर स्थित घर कारतूस तलाशने पहुंची पुलिस दंग रह गई। आतंकी इमरान के घर में कारतूस तलाशने के दौरान पुलिस ने आईएसआई आतंकवादी संगठन का बम बनाने और भारत के खिलाफ जेहाद छेड़ने को लेकर बड़ी मात्रा में किताब और साहित्य जब्त किया था। लैपटॉप और मोबाइल फोन को जांच में लेने पर केरल के एक आतंकी से भी संपर्क में इमरान को पाया था। केरल का यह आतंकी उस दौरान आईएसआई के लिए भारत में युवा जेहादियों की भर्ती करता था। आतंकी इमरान के बैंक खातों की तलाशी में खाड़ी देश से बड़ी मात्रा में फंड ट्रांसफर होना भी सामने आ चुका है। इतना सब उजागर होने के बाद भी आमजन में अब चर्चा है कि आतंकी इमरान खान दोबारा बेख़ौफ सूफा संगठन को मजूबत करने के साथ रतलाम में बड़ी मात्रा में आरडीएक्स कहाँ से, कैसे और कब ले आया ?

नेटवर्क तलाशा जा रहा
जिले में सूफा संगठन की गतिविधियों के रिकॉर्ड जांचे जा रहे हैं। उच्चस्तर पर भी सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं। जयपुर दहलाने की साजिश के बाद नेटवर्क तलाशा जा रहा है। – अभिषेक तिवारी, एसपी – रतलाम (मध्य्प्रदेश)

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network