रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कफ सिरप से बच्चों की मौतों का सिलसिला अब भी लगातार जारी है। अभी तक जानलेवा सिरप से छिंदवाड़ा में 21 और पूरे प्रदेश में कुल 24 मासूमों की मौत हो चुकी है। छिंदवाड़ा प्रशासन सहित मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में हुए सिरप कांड ने जिम्मेदारों की नाकामी को प्रमुखता से उजागर किया है। इन सबके बीच शुक्रवार को रतलाम पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सवालों से बचने के लिए मीडिया से दूरी बनाए रखी। खास बात यह है कि रतलाम दौरे के दौरान पत्रकारों के सवालों से बचने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन को आगे कर दिया गया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार दोपहर रतलाम पहुंच गए हैं। वे करीब 12:35 बजे बंजली हवाई पट्टी पर हेलीकॉप्टर से उतरे। यहां कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, जिला कोषाध्यक्ष पवन सोमानी, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी, जिलामंत्री अनुज शर्मा सहित विधायकों और कलेक्टर-एसपी ने उनकी अगवानी की। हवाई पट्टी से मुख्यमंत्री काटजू नगर में बने ‘संघ शताब्दी सभागार’ का लोकार्पण करने पहुंचे।

दौरे से पहले बन गई 8 साल पुरानी जर्जर सड़क
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (शुक्रवार को) रतलाम दौरे पर हैं। उनके आगमन से पहले जिला प्रशासन ने रतलाम की 8 साल पुरानी और जर्जर सड़क को रातों-रात नया बना दिया। सीएम का काफिला जिस रास्ते से गुजरना है, उस पर गुरुवार शाम को काम शुरू हुआ और देर रात तक सड़क बना दी गई। सीएम यहां एक सभागार का लोकार्पण करने पहुंचे।
JCB से तोड़े स्पीड ब्रेकर, भर दिए गड्ढे
सीएम का काफिला बंजली हवाई पट्टी से राम मंदिर रोड होते हुए काटजू नगर स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचा। काफिले के रास्ते में आने वाली जवाहर व्यायाम शाला मार्ग की सड़क जर्जर हालत में थी। गुरुवार शाम को प्रशासन ने JCB से पुराने स्पीड ब्रेकर तोड़े, गड्ढे भरे और देर रात तक नई डामर सड़क तैयार कर दी।
स्थानीय निवासी बोले, फिर भी क्वालिटी खराब
क्षेत्र के निवासी दिलीप कुमार ने बताया कि वह 8 साल से यहां रह रहे हैं, तब से सड़क नहीं बनी थी। सीएम आ रहे हैं तो इस खुशी में रोड बना दी गई है। लेकिन जो रोड बनाई है वह भी आधी-अधूरी है और उसकी गुणवत्ता भी खराब है। इतने सालों में रोड नहीं बनी, अब अचानक बन गई, यह सब तो अधिकारी और नेता ही जानें।”
सीएम ने बुजुर्ग नेता से कहा, अब मत आया करो
हेलीपैड पर स्वागत के दौरान वयोवृद्ध भाजपा नेता कन्हैयालाल मौर्य (मामाजी) भी स्वागत के लिए मौजूद थे। मौर्य को देखकर सीएम ने मुस्कराते हुए कहा, “मामाजी, अब मत आया करो।” इस पर जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने कहा, अभी भी मामाजी जीवंत हैं। इसके बाद सीएम ने खुद वयोवृद्ध नेता को माला पहनाकर सम्मानित किया।