रतलाम, वंदे मातरम् न्यूज।
रतलाम में बढ़ते डेंगू मरीजों के लिए चाक-चौबंद सफाई व्यवस्था के बावजूद जमीनीस्तर पर निगमकर्मियों की मनमानी मुसीबत बनी हुई है।
गुरुवार सुबह आयुक्त के आकस्मिक निरीक्षण में अव्यस्था नजर आई। आयुक्त सोमनाथ झारिया द्वारा वार्ड नंबर- 37 स्थित शेरानीपुरा क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान काफी अव्यस्था पाने पर जमकर नाराजी जाहिर की। मौके पर स्वास्थ अधिकारी एपी सिंह को व्यवस्था सुधारने के निर्देश के साथ तत्काल प्रभाव से कचरे के ढेर पाने पर वार्ड के सफाई दरोगा मोहसिन खान को निलंबित कर दिया। इसके अलावा वार्ड नंबर- 7 के कचरा वाहन पर तैनात हेल्पर लखन पिता रवींद्र चावरे को कार्यस्थल से अनुपस्थित पाने पर कार्य से हटाने के आदेश जारी किए। आयुक्त झारिया के आकस्मिक निरीक्षण की सूचना पर शहर के सभी 49 वार्डों के कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।