रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
ग्रामीण एसडीएम कार्यालय में पदस्थ रीडर संजय जैन की पुलिस आरक्षक से अभ्रदता का वायरल ऑडियो चर्चा मेंं है। समंस तामिली के लिए रिंगनोद थाना में पदस्थ आरक्षक राकेश पाटीदार से बदजुबानी और सस्पेंड करने की धमकी रीडर जैन को भारी पड़ गई। मामले में एसपी अभिषेक तिवारी के निर्देश पर रीडर जैन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया तो दूसरी तरफ कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बदजुबान रीडर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।
पुलिस थाना रिंगनोद में पदस्थ आरक्षक राकेश पाटीदार के अनुसार उनके द्वारा 3 नवंबर को आम्र्स एक्ट के एक प्रकरण में समंस तामिली के लिए रतलाम ग्रामीण एसडीएम कृतिका भिमावत के कार्यालय में पदस्थ रीडर जैन को मोबाइल लगाया था। बदजुबान रीडर ने आरक्षक को मोबाइल फोन पर गाली-गलौच कर सस्पेंड करने की धौंस दे डाली। वायरल ऑडियों में आरक्षक विनम्रता पूर्वक समंस तामिली का निवेदन करते सुनाई दे रहा है तो दूसरी तरफ बदजुुबान रीडर जैन एसपी का नाम पूछने के साथ डांट-डपट और अभद्रता करता सुनाई दे रहा है। आरक्षक को मोबाइल फोन नहीं रखने और अभिषेक यानी एसपी से निलंबित कराने की धमकी देता सुनाई दे रहा है। निलंबित रीडर जैन ऑडियो में आरक्षक पाटीदार को ग्रामीण एसडीओपी से बात कराने के निर्देश देते भी सुनाई दे रहा है। पूरे मामले की ऑडियो और लिखित आवेदन आरक्षक पाटीदार की ओर से प्रस्तुत करने पर जिला और पुलिस प्रशासन मामले को लेकर हरकत में आया। इसके बाद शुक्रवार को रीडर जैन के खिलाफ भादंवि की धारा 186,187,189,507 एवं 294 में कार्रवाई की गई।