रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम शहर के सैलाना बस स्टैंड चौराहे ले सौंदर्यीकरण को लेकर चौराहे से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा को हटा कर मंडी प्रांगण में स्थापित किए जाने के प्रशासन के निर्णय पर श्री राजपूत करणी सेना (मूल) में नाराजगी है। सेना का कहना है प्रशासन को राजपूत समाज के सभी संगठन को विश्वास में लेकर कार्य करना चाहिए, जिससे आगे किसी भी प्रकार का विरोध का सामना नहीं करना पड़े।
श्री राजपूत करणी सेना (मूल) के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान ने कहा है कि करणी सेना समाज के सभी वर्ग को साथ लेकर चलने मैं विश्वास रखती हैं, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा को अन्य जगह स्थापित करने के पूर्व राजपूत समाज के सभी संगठन को विश्वास में लेकर कार्य करे। जिससे आगे किसी भी प्रकार के विरोध ना हो।
श्री राजपूत करणी सेना मूल के प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान एवं पूरी करणी सेना विकास कार्य के लिए सहयोग की भावना रखती हैं। राजपूत समाज के साथ ही सभी सामाजिक वर्ग में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के प्रति जो आदर एवं श्रद्धा है, उसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन को राजपूत समाज को विश्वास में लेकर ही कदम उठाना चाहिए। बता दे कि सैलाना बस स्टैंड से लेकर लोकेंद्र टॉकीज तक फोरलेन प्रस्तावित है। ऐसे में बस स्टैंड चौराहे पर लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा को वहीं पास के मंडी की खुली स्थान पर प्रतिमा को स्थानांतरित करने की योजना है।