स्पेशल चैकिंग अभियान : बगैर टिकट रेल यात्रा अब पड़ेगी महंगी, पहले दिन रेलवे ने 197 यात्रियों से वसूले 70 हजार से अधिक

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम रेल मंडल के वाणिज्‍य विभाग की स्पेशल चैकिंग से बगैर टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया। अचानक टिकट चैकिंग के लिए चढ़ी टीटीई की टीम को देखकर हर कोई हैरान था। दरअसल मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक अमित कुमार साहनी के निर्देशन में मंगलवार सुबह स्पेशल चैकिंग अभियान की शुरुआत की। इस दौरान 12 सदस्यों के चैकिंग टीम ने 10 से अधिक ट्रेनों में 6 घण्टे से अधिक समय तक चैकिंग की। जब रेलवे अधिकारियों ने टिकट जांच शुरू की तो बगैर टिकट यात्री इधर उधर का रास्ता नापने लगे।

टीम के आगे कई लोग बहानेबाजी करते भी नजर आए मगर किसी की एक ना चली। अभियान में चैकिंग टीम ने अगली बार की समझाईश देते हुए सभी से फाइन वसूला। स्पेशल चैकिंग का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि टिकट जांच दल द्वारा रूनखेड़ा स्‍टेशन पर सुबह 7 बजे से चैकिंग शुरू की जो दोपहर 2 बजे तक चली। इस स्‍पेशल टिकट चैकिंग अभियान में लगभग 12 मेल एक्‍सप्रेस एवं सामान्‍य ट्रेनों की जांच की गई। चैकिंग के दौरान 197 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पाए गए। बिना टिकट यात्रियों से फाइन के रूप में कुल 73,515 रुपये का राजस्‍व वसुला गया। टिकट जांच अभियान के दौरान यात्रियों को उचित टिकट के साथ यात्रा करने तथा गाडियों एवं स्‍टेशन परिसर में स्‍वच्‍छता बनाए रखने के बारे में भी बताया गया।

Jaydeep Gurjar
Jaydeep Gurjarhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष 2018 से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय। कार्य क्षेत्र शुरुआत से ही डिजिटल माध्यम रहा। 2018 में इंडियामिक्स वेब पोर्टल से शुरुआत की। 2020-21 दैनिक चैतन्यलोक समाचार पत्र में इंटर्न के रूप में लिखना शुरू किया। कुछ वक्त तक न्यूज़18 नेटवर्क की डिजिटल कमान भी संभाली। वर्तमान में वंदेमातरम् न्यूज के साथ पत्रकारिता का सफर निरंतर जारी है। Contact :+91-8770021160

Related articles

ठगबाज पटवारी : बागड़ी पर कसने लगा क़ानूनी शिकंजा, 48 घंटे में दूसरी FIR

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।बैंक से लोन दिलाने के नाम पर ठगबाज हेमंत बागड़ी पर क़ानूनी शिकंजा बढ़ता जा रहा...

आयुष्मान हॉस्पिटल का शुभारंभ : सदैव मानवता की सेवा में कार्य करना चाहिए – राज्यपाल गहलोत

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।चिकित्सालय मानव सेवा का बेहतरीन उदाहरण होते हैं जहां से बीमार व्यक्ति स्वस्थ होकर खुशी लेकर...

जिस्म के धंधे से आईफोन : परवलिया डेरे में देहव्यापार करती नाबालिग बरामद, देशभर में जिस्मफरोशी से बदनाम है रतलाम

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।मध्यप्रदेश का रतलाम यूं तो सेंव, साड़ी व सोने के लिए पहचाना जाता है। वर्तमान में...

कॅरियर मेला : युवाओं के लिए नए अवसर, इन्हें पहचाने ओर उपयोग करें – विधायक काश्यप

मेलें में 403 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ एवं 75 विद्यार्थियों का विभिन्न कंपनियों में प्रारंभिक स्तर पर चयन...
error: Content is protected by VandeMatram News