रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
76वें स्वराज महोत्सव के उपलक्ष्य में अखंड भारत संकल्प के साथ रतलाम में 13 अगस्त को विशाल तिरंगा वाहन रैली निकाली जाएगी। हिंदू जागरण मंच द्वारा शाम 5 महलवाड़ा चौराहा से विशाल रैली शुरू की जाएगी।

हिन्दू जागरण मंच संयोजक जगदीश पाटीदार ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया रैली डालूमोदी बाजार, खेरादी वास, घास बाजार, चौमुखी पुल, चांसनी चौक, तोपखाना, गणेशदेवरी, धानमंडी, शहर सराय, न्यू रोड, दो बत्ती से पुनः महलवाडा पहुंचेगी। यहां देशभक्ति के नारों के साथ शहीदों को याद करने के बाद भारत माता की महा आरती की जाएगी। हिंदू जागरण मंच ने जिले के युवाओं से रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है।