रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
देशभक्ति और जनसेवा की शपथ लेने वाली वर्दी ने जिला पुलिस को एक बार फिर शर्मसार कर दिया। जिले के ताल में दो पुलिसकर्मियों ने दुकान में नशीला पदार्थ रख व्यापारी को ब्लैकमेल करने की कोशिश की। ब्लेकमैलर पुलिसकर्मियों के खिलाफ ताल थाने का घेराव होने पर एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जाँच के निर्देश जारी कर दिए।
मामला सोमवार रात करीब 8 के समीप ताल थाना क्षेत्र का है। यहां दो पुलिसकर्मी अरविंद और विकास जाट की करतूत पर गंभीर आरोप लगने के साथ ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। आरक्षक अरविंद और विकास ने सोमवार शाम किराना दुकान में माचिस की डिब्बी में नशीला पदार्थ रखा और बाद में मामले को रफा-दफा करने के लिए दबाव बनाया। पूर्व में भी दोनों पुलिसकर्मियों ने निर्दोष व्यापारी और फुटकर सामान विक्रेताओं को इसी तरह फंसा कर रुपये ऐंठे। व्यापारी के विरोध के बाद मामला ताल और आसपास क्षेत्र में तेजी से फैला । इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में ब्लैकमेलर पुलिसकर्मियों के खिलाफ विरोध शुरू किया। पुलिस के खिलाफ विरोध के बाद वरिष्ठ अधिकारी हरकत में आए। एसपी अभिषेक तिवारी ने दोनों आरक्षक अरविंद और विकास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जाँच के आदेश जारी कर दिए।