
– पटेल एंपायर होटल बना अय्याशी का अड्डा, शातिर का नामली और सेमलिया में निकाला जुलूस
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। महू-नीमच फोरलेन पर धौंसवास के समीप होटल पटेल एंपायर में 19 साल की युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर नामली थाने में बीती रात आरोपी अयान (22) पिता लियाकत निवासी सेमलिया के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की। देर रात आरोपी को उसके ग्राम सेमलिया स्थित घर से गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को नामली और सेमलिया में जुलूस निकाला। खास बात यह है कि महू-नीमच फोरलेन पर रतलाम से जावरा के बीच में खुली बड़ी-बड़ी आलीशान होटलें अय्याशी के अड्डे बन चुकी है। कुछ घंटों के लिए आईडी (परिचय-पत्र) बगैर होटल में रूम बुक कर होटल संचालक पैसों के लालच में बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ कराने में पीछे नहीं है। पुलिस मामले में जल्द ही होटल पटेल एंपायर के संचालक और मैनेजर के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कर सकती है।
बता दें कि नामली थाना क्षेत्र की 19 साल की युवती ने बीती रात रिपोर्ट दर्ज करवाई कि रतलाम जाने के दौरान उसकी कुछ समय पहले सेमलिया के अयान (22) पिता लियाकत से पहचान हुई थी। पिछले महीने 23 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे वह रतलाम कॉलेज जा रही थी तो रास्ते में आरोपी अयान मिला और बहाने से धौंसवास के पास होटल पटेल एंपायर में ले गया। वहां उसने होटल का कमरा लॉक कर उसके साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने आरोपी अयान को गिरफ्तार कर पूछताछ की है। सूत्रों के अनुसार अभी तक की जांच में सामने आया है कि शातिर आरोपी अयान (22) पिता लियाकत निवासी सेमलिया के मोबाइल में करीब आठ से अधिक युवितयों के मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक चैटिंग मिली है। शातिर आरोपी सेमलिया, नामली और धौंसवास सहित रतलाम में पढऩे वाली युवतियों को प्रेम के जाल (लव जिहाद) में फंसाकर होटल में लेजाकर दुष्कर्म करता था। नामली में जुलूस निकालने के बाद आरोपी अयान को पुलिस उसके गांव सेमलिया लेकर पहुंची। यहां पर भारी सुरक्षा के बीच आरोपी को गांव में तस्दीक के लिए घूमाया गया। इस दौरान उससे घर से निकलने और आस-पड़ोसियों के प्रति व्यवहार को लेकर भी जानकारी जुटाई गई। बताया जा रहा है कि इस गंभीर मामले के खुलासे के बाद अब अन्य कोई शिकायत पुलिस को मिलती है तो शातिर अयान की मुश्किलें और बढ़ेंगी। देर रात हिंदू संगठनों ने भी नामली थाने पहुंचकर अयान सहित उसके साथियों की संलिप्ता पर सवाल खड़े किए हैं। बताया जा रहा है कि अयान के दोस्तों के साथ अन्य ऐसे लोगों से भी पुलिस पूछताछ करेगी जो उसके संपर्क में लगातार थे।