रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैयालाल साहू की जघन्य हत्या को लेकर शहर का माहौल भी गरमा गया है। गुरुवार दोपहर 2.30 बजे हिंदू संगठनों ने नारेबाजी कर आतंकवाद के खिलाफ कोर्ट चौराहे पर पुतला फूंक आक्रोश जताया। बजरंग दल के इस विरोध प्रदर्शन के दौरान ऐहतियातन पुलिस बल भी तैनात रहा। विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल ने दोषियों को जल्द से जल्द सख्त सजा दिए जाने की मांग भी की है।
गौरतलब है कि नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर टेलर कन्हैयालाल साहू को धमकियां मिलने लगी थी। शिकायत को राजस्थान पुलिस द्वारा गंभीरता से नहीं लिए जाने के गंभीर आरोप भी लग चुके हैं। दुर्दांत आतंकियों के हौंसले बढ़े और उन्होंने धानमंडी जैसे व्यस्त इलाके में दिनदहाड़े दुकान में घुस टेलर कन्हैयालाल साहू की निर्ममता पूर्वक गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद आतंकी मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद ने वीडियो वायरल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी तक दी। राजस्थान के उदयपुर की घटना सामने आने के बाद मध्यप्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया। राजस्थान के समीपवर्ती रतलाम जिले में गुरुवार को घटना का हिंदू संगठन की ओर से पूरजोर तरीके से विरोध देखने को मिला। कन्हैयालाल की निर्ममतापूर्वक की गई हत्या के विरोध में आंतकवाद के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल ने पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान बजरंग दल जिला संयोजक राघव त्रिवेदी, विभाग संयोजक मोहित चोबे, गौरव शर्मा, आशीष सोनी, मुकेश व्यास, रवि सेन, योगेश चौहान, राहुल सोनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।