रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रेलवे स्टेशन स्थित सीटीआई ऑफिस पर रेलवे विजिलेंस टीम ने जांच कर वहां पिछला रिकॉर्ड जब्त किया गया। प्रारंभिक पड़ताल में उजागर हुआ कि पूर्व सीटीआई स्लीपर द्वारा पसंदीदा टीटीई की चुनिंदा ट्रेनों में ड्यूटी लगाकर उन्हें अनुचित लाभ दिया गया। इसके अलावा भी अन्य अनियमितता पाई गई। इस कार्रवाई से स्टेशन व वाणिज्य विभाग में हड़कंप मचा रहा।
मुंबई से विजिलेंस टीम गुरुवार सुबह रेलवे स्टेशन स्थित सीटीआई ऑफिस पहुंची। इसके बाद कार्रवाई व जांच का दौर शुरू हुआ तो परत-दर-परत अनियमितता उजागर होती गई।
विजिलेंस इंस्पेक्टर द्वारा पूरा रिकॉर्ड सीज किया गया। विस्तृत जांच के पश्चात अब टीम द्वारा मंडल कार्यालय को सबंधित दोषी कर्मचारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही के लिए अवगत कराया जाएगा।
जांच में यह मिली अनियमितता
– विजिलेंस टीम ने जांच में पाया कि वर्तमान सीटीआई व पूर्व सीटीआई स्लीपर पद पर रहे कैलाश शर्मा द्वारा ऑफिस का रिकॉर्ड अपने घर रखा था।
– विजिलेंस टीम ने जांच के दौरान सीटीआई शर्मा के घर से तुरंत रिकॉर्ड मंगवाया।
– ऑफिस के रिकॉर्ड को अपने घर रखने का संबंधित ने कोई ठोस वजह नही बताई।
– प्रारंभिक जांच में पाया गया कि जो चेकिंग स्टाफ गाड़ियों में ड्यूटी पर गए थे। उनका ड्यूटी रोस्टर में नाम ही नही था।
– रोस्टर में भारी बदलाव करके चेकिंग स्टाफ की ड्यूटी लगाई जा रही थी।
– यह भी पाया कि शर्मा द्वारा कुछ मनपसंद चेकिंग स्टाफ से उनकी चुनिंदा गाड़ियों में ही काम करवाया जा रहा था।