28.9 C
Ratlām
Friday, May 9, 2025

चौकीदार की हत्या का पर्दाफाश : संपवेल में शराब पीने से टोकने पर की वारदात, साथी चौकीदार सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

चौकीदार की हत्या का पर्दाफाश : संपवेल में शराब पीने से टोकने पर की वारदात, साथी चौकीदार सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

– शराब पीने के दौरान कमरे से बाहर जाने का बोलने पर उतारा था मौत के घाट

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिले के रावटी में दो दिन पूर्व पीएचई विभाग के चौकीदार का संपवेल स्थित कमरे में शव मिलने का मामला हत्या का निकला है। पुलिस ने चौकीदार की हत्या में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी मृतक चौकीदार का सहकर्मी है। आरोपियों द्वारा चौकीदार की हत्या का कारण संपवेल कक्ष में शराब पीने के दौरान टोकना बताया है। हत्या से पूर्व मृतक का विवाद भी हुआ था और आरोपियों ने एकजुट होकर उस पर हमला कर हत्या कर मौके से फरार हो गए थे।

एसपी अमित कुमार ने मंगलवार को हत्या का पर्दाफाश किया। एसपी कुमार ने बताया कि रविवार सुबह पीएचई के संपवेल चौकीदार बाला (40) पिता बाबू भाभर निवासी ग्राम कुंवरपाड़ा (थाना रावटी) का शव मिला था। यह संपवेल रावटी स्टेशन रोड पर स्थित है। प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि मृतक चौकीदार बाला शनिवार रात को नौकरी के लिए घर से निकला था। रविवार सुबह 8 बजे ड्यूटी चेंज होने पर दूसरा कर्मचारी गणेश जब वहां पहुंचा था, तब उसने बाला का शव करवट से पड़ा होना पाया था। बाला के सिर व शरीर पर चोट के निशान भी पुलिस ने पाए थे। मामले में मर्ग कायम कर जांच के दौरान सामने आया कि तीन शिफ्ट में संपवेल पर चौकीदारों को ड्यूटी थी। पुलिस ने दूसरी शिफ्ट के चौकीदार की पड़ताल की प्रभु पिता रामा खड़ीया निवासी मलवासी (थाना रावटी) नाम सामने आया। पुलिस ने शंका के आधार पर प्रभु पिता रामा खड़ीया से पूछताछ की तो उसने बताया कि शनिवार रात बाला जब नोकरी पर आया तब वह संपवेल पर दो अन्य आरोपी अर्जुन पिता बापू गरवाल निवासी कुड़ी का टापरा (थाना रावटी) और वीरेंद्र उर्फ वीरू पिता मदन माल निवासी माला की बड़ (थाना रावटी) के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इस दौरान बाला ने नाराजगी जताते हुए उन्हें कमरे से बाहर जाने का बोला और इसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान तीनों आरोपियों ने एकजुट होकर बाला की हत्या कर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त लाठी और अन्य लोहे की रॉड भी बरामद की है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है।

https://www.kamakshiweb.com/
Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page